×

ED का चला डंडा, IRCTC मामले में लालू यादव की 3 एकड़ जमीन जब्त

aman
By aman
Published on: 8 Dec 2017 4:29 PM IST
ED का चला डंडा, IRCTC मामले में लालू यादव की 3 एकड़ जमीन जब्त
X
लालू प्रसाद यादव की फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली/पटना: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार के पटना स्थित तीन एकड़ का एक भूखंड शुक्रवार (8 दिसंबर) को जब्त कर लिया। ईडी के अधिकारियों ने बताया, कि लालू का यह भूखंड उनके व उनके परिवार के खिलाफ वर्ष 2006 के आईआरसीटीसी होटल के ठेके में धन शोधन के मामले की जांच के संबंध में जब्त किया गया है।

ईडी की यह कार्रवाई राजद प्रमुख की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पटना में की गई पूछताछ के छह दिन बाद की गई है। ईडी के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, कि एजेंसी ने मामले में तीन एकड़ का एक भूखंड जब्त किया है, जिस पर एक मॉल बनाया गया है।

ये भी पढ़ें ...लालू के बेटे तेजप्रताप ने सुशील मोदी को दी धमकी -‘घर में घुसकर मारेंगे’

इससे पहले वित्तीय मामलों की जांच एजेंसी ने लालू के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मामले में नई दिल्ली में दो बार पूछताछ की थी। ईडी ने उनसे 13 नवंबर और 10 अक्टूबर को पूछताछ की थी। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से लालू, तेजस्वी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत वित्तीय अनियमितता के मामले में जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें ...पिता की सुरक्षा में कटौती पर भड़के लालू के लाल, मोदी की उधड़वा लेंगे खाल

ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से एफआईआर दर्ज करने के बाद 27 जुलाई को पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। नकली कंपनियों के माध्यम से कथित तौर पर धन का हस्तांतरण करने को लेकर जांच की जा रही है।

आईआरसीटीसी के रांची और पुरी में स्थित दो होटलों का ठेका 2006 में एक निजी कंपनी को देने में कथित तौर पर अनियमितता बरते जाने को लेकर सीबीआई ने 5 जुलाई को लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। लालू उस समय रेल मंत्री थे। सीबीआई के मुताबिक, विजय और विनय कोचर के स्वामित्व वाले सुजाता होटल्स को दिए गए ठेके के बदले कथित तौर पर लालू और उनके परिवार को बिहार के प्रमुख स्थान पर भूखंड दिया गया था।

ये भी पढ़ें ...बेटा जब तेज प्रताप यादव जैसा हो, तो सफाई देनी ही पड़ती है लालू जी

इस मामले में अहलूवालिया कांट्रैक्टर्स के प्रमोटर बिक्रमजीत सिंह अहलूवालिया से भी पूछताछ की गई है। साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता और आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक पी.के. गोयल भी आरोपी हैं।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story