×

थम नहीं रही मीसा भारती की मुश्किलें, ED ने PMLA के तहत भेजा समन

aman
By aman
Published on: 10 July 2017 10:42 AM GMT
थम नहीं रही मीसा भारती की मुश्किलें, ED ने PMLA के तहत भेजा समन
X

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है। ईडी ने मीसा को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट यानि पीएमएलए के तहत समन जारी किया है।

बता दें, कि इसे पहले ईडी ने शनिवार को मीसा भारती के दिल्‍ली स्थित तीन ठिकानों घिटोरनी, बिजवासन और सैनिक फार्म क्षेत्रों में छापेमारी की थी। ये प्रॉपर्टी मीसा भारती, उनके पति शैलेश कुमार और मैसर्स मिशाइल प्रिंटर्स एंड पैकर्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित है।

ये भी पढ़ें ...ED ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती से जुड़ी संपत्तियों पर छापा मारा

ईडी ने यह छापेमारी दो भाईयों सुरेंद्र कुमार जैन और वीरेंद्र जैन सहित अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच से संबंधित थी। इन पर आरोप है कि इन्होंने शेल कंपनियों का इस्तेमाल करते हुए कई करोड़ रुपए के कालेधन को सफेद में बदला। जैन भाईयों को ईडी ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें ...मीसा भारती की बेनामी संपत्ति कुर्क कर सकता है आयकर विभाग

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story