×

प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद कश्मीर घाटी में शैक्षणिक संस्थान बंद

By
Published on: 14 Aug 2017 12:21 PM IST
प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद कश्मीर घाटी में शैक्षणिक संस्थान बंद
X

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में रविवार को दो प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद सोमवार को शैक्षणिक संस्थान बंद रहे। प्रशासन ने यह जानकारी दी। सोमवार के लिए नियत सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं।

शोपियां, कुलगाम और चदूरा इलाकों में इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गईं और घाटी व जम्मू के बनिहाल शहर के बीच रेल सेवाएं रद्द कर दी गईं।

काकापोरा और शोपियां शहरों में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान पैलेट्स से घायल हुए ओवैस अहमद डार और मोहम्मद सईद बट की मौत हो गई थी।

रविवार को शोपियां के अवनीरा गांव में हिजबुल मुजाहिद्दीन के ऑपरेशनल कमांडर यासीन याटू समेत तीन आतंकियों के एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में पत्थरबाज प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें शुरू हो गई थीं।

याटू 1997 में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हुआ था।

मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए।

प्रशासन ने श्रीनगर पुराने शहर और ऊपरी इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की है।

साथ ही रैनावारी, खानयार, नौहाटा, एम.आर. गंज और सफा कदल के पांच थाना क्षेत्रों में प्रतिबंधों की घोषणा भी की गई है।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story