×

#EID MUBARAK: पीएम-राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी ईद की बधाई

shalini
Published on: 16 Jun 2018 9:48 AM IST
#EID MUBARAK: पीएम-राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी ईद की बधाई
X

दिल्लीः देशभर में ईद की धूम है। ख़ास से लेकर आम तक हर कोई अपने सगे संबंधियों से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दे रहा है।





इस मौके पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी।इसी बीच देश के राजनीतिक गलियारों से भी कई बड़ी हस्तियाँ दरगाह जाकर ईद के मौके पर नमाज अदा करती नजर आईं। इनमे आंध्र प्रदेश के सीएम, कैबिनेट मिनिस्टर मुख्ताराब्बस नकवी जैसे कई नाम शामिल है।



.पंजा शरीफ दरगाह में ईद पर नमाज अदा करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी।



shalini

shalini

Next Story