×

EC: आज होगा ईवीएम को चुनौती देने वाला कार्यक्रम, एनसीपी और सीपीएम होंगे शामिल

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने कहा, "ईवीएम चुनौती अपने निर्धारित तारीख पर है। यह सुबह 10 बजे शुरू होगी। राकांपा और माकपा ने अपने तीन-तीन प्रतिनिधियों को नामांकित किया है। यह चुनौती दो अलग-अलग हॉल में एक साथ होगी।"

zafar
Published on: 3 Jun 2017 6:11 AM IST
EC: आज होगा ईवीएम को चुनौती देने वाला कार्यक्रम, एनसीपी और सीपीएम होंगे शामिल
X

नई दिल्ली: निर्वाचन अयोग (ईसी) द्वारा प्रस्तावित ईवीएम चुनौती कार्यक्रम शनिवार को अपने पूर्व निर्धारित समय पर कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने यह घोषणा उत्तराखंड उच्च न्यायालय द्वारा ईवीएम चुनौती पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज किए जाने के बाद की। इस ईवीएम चुनौती में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और माकपा ने भाग लेने की सहमति दी है।

यह भी पढ़ें...निर्वाचन आयोग ने खारिज किये आप के आरोप, कहा- हैकाथॉन का नहीं किया था वादा

शामिल होंगे एनसीपी-सीपीएम

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने कहा, "ईवीएम चुनौती अपने निर्धारित तारीख पर है। यह सुबह 10 बजे शुरू होगी। राकांपा और माकपा ने अपने तीन-तीन प्रतिनिधियों को नामांकित किया है। यह चुनौती दो अलग-अलग हॉल में एक साथ होगी।"

यह भी पढ़ें...केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कहा- भविष्य में सभी चुनाव वीवीपैट मशीन से होंगे

इस चुनौती के लिए तीन राज्यों से 14 वोटिंग मशीनों को लाया गया है।

--आईएएनएस

zafar

zafar

Next Story