×

EVM से शक दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने 12 मई को बुलाई सर्वदलीय बैठक

aman
By aman
Published on: 4 May 2017 4:25 PM IST
EVM से शक दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने 12 मई को बुलाई सर्वदलीय बैठक
X

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मुद्दे पर चुनाव आयोग 12 मई को दिल्ली में सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाएगा। इस बैठक में ईवीएम को लेकर कुछ पार्टियों की ओर से जताई जा रही आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी।

गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव और हाल में डीएमसी चुनाव में कई पार्टियों ने ईवीएम से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया था। आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) आदि ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पेपर बैलट से चुनाव कराने की मांग की थी। हालांकि, बीजेपी ने इसे विधानसभा चुनाव में पार्टियों को मिली हार की खीझ करार दिया था।

वीवीपीएटी पर जोर

बता दें, कि चुनाव आयोग का मकसद आने वाले चुनावों में वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का उपयोग कर चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाना है। गौरतलब है, कि वीवीपीएटी से एक पर्ची निकलती है जिसे देखकर मतदाता यह सत्यापित करता है कि ईवीएम में उसका वोट उसी उम्मीदवार को गया है जिसके नाम के आगे का उसने बटन दबाया है।

आयोग देगा हैक करने की चुनौती

गौरतलब है कि चुनाव आयोग पार्टियों की आशंका दूर करने के सिलसिले में एक चुनौती का आयोजन करने भी जा रहा है। इसमें पार्टियों से कहा जाएगा कि वे ईवीएम को हैक करके दिखाएं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story