×

PoK ले जाने की धमकी मिलने पर जेट एयरवेज फ्लाइट को किया गया डायवर्ट

By
Published on: 30 Oct 2017 1:03 PM IST
PoK ले जाने की धमकी मिलने पर जेट एयरवेज फ्लाइट को किया गया डायवर्ट
X

मुंबई/अहमदाबाद: विमानन कंपनी जेट एयरवेज की मुंबई से दिल्ली आ रही उड़ान सेवा की सोमवार को सुरक्षा कारणों की वजह से अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस विमान में चालक दल के सात सदस्यों सहित 122 यात्री सवार थे। विमान को अहमदाबाद हवाईअड्डे के दूरवर्ती क्षेत्र में सुरक्षित उतार लिया गया। सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और उनकी सघन जांच हुई।

दरअसल, मुंबई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट को डायवर्ट की वजह फ्लाइट के टॉयलेट में एक धमकी भरे लेटर का मिलना बताया। लेटर में लिखा गया था कि अगर प्लेन को दिल्ली में लैंड कराया गया तो उसे सीधे पीओके ले जाया जाएगा। हालांकि बाद में लेटर रखने वाले शख्स की पहचान कर ली गई और उसे गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पायलट ने इस खतरे के बारे में अहमदाबाद हवाईअड्डा प्रशासन को सूचित किया।

विमान बोइंग 737-900 की 9डब्ल्यू-339 की उड़ान सेवा रात लगभग 2.55 बजे मुंबई से रवाना हुई और सुरक्षा कारणों से रात लगभग 3.45 बजे अहमदाबाद में लैंड हुई।

जेट एयरवेज की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विमान की सुरक्षा को खतरे के मद्देनजर सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार आपातकाल की घोषणा के बाद उसे अहमदाबाद की ओर मोड़ा गया।

बयान के मुताबिक, "इस मामले की जांच कर रही सुरक्षा एंजेसियों को हम पूरा सहयोग दे रहे हैं और फिलहाल, इस पर अधिक टिप्पणी करने में सक्षम नहीं है।"

-आईएएनएस



Next Story