TRENDING TAGS :
रोहित टंडन को ED ने किया अरेस्ट, नोटबंदी के बाद 70 करोड़ कालेधन को किया सफेद
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने आखिरकार वकील रोहित टंडन को अरेस्ट कर लिया। दिल्ली में लॉ फर्म के मालिक रोहित टंडन को ईडी के अधिकरियों ने गुरुवार (29 दिसंबर) को अरेस्ट किया। टंडन पर बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से 70 करोड़ रुपए को व्हाइट कराने का आरोप है।
इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट से गुरुवार (22 दिसंबर) को कोलकाता के कारोबारी पारसमल लोढ़ा को अरेस्ट किया गया था। इस पर कारोबारी शेखर रेड्डी और वकील रोहित टंडन के पुराने नोट बदलने के आरोप लगे थे।
इसके बाद से ईडी ने टंडन से पूछताछ भी की थी। बुधवार को दिल्ली में कोटक महिंद्रा बैंक के मैनेजर की गिरफ्तारी भी इसी मामले में हुई थी।
Next Story