×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राबड़ी ने ED को दी थी पटना आने की चुनौती, अब वहीं हो रही पूछताछ

Rishi
Published on: 2 Dec 2017 2:30 PM IST
राबड़ी ने ED को दी थी पटना आने की चुनौती, अब वहीं हो रही पूछताछ
X

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पटना ऑफिस पहुंचीं। यहां उनसे 2006 आईआरसीटीसी होटल एग्रीमेंट मामले में पूछताछ की जा रही है। राबड़ी करीब 11.30 बजे ईडी ऑफिस पहुंचीं थीं। उनके साथ उनकी बेटी और राजद सांसद मीसा भारती भी थी।

ये भी देखें : ईडी ने तेजस्वी यादव से पूछताछ की, दागे 100 से ज्यादा सवाल

वहीं लालू प्रसाद ने इस मामले में कहा, "ईडी का काम है पूछताछ करना। ईडी पूछताछ करेगी लेकिन हम लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं।"

लालू का आरोप है कि यह सब साजिश के तहत किया जा रहा है।

आपको बता दें, राबड़ी के खिलाफ आठ समन जारी किए थे, जिसके बाद वह ईडी ऑफिस पहुंचीं। इससे पूर्व राबड़ी ने सार्वजनिक रूप से एजेंसी के अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा था कि जिन्हें भी उनसे पूछताछ करनी है, वह पटना आकर पूछताछ करें। इसके बाद ईडी ने यह कदम उठाया है।

ईडी उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से दो बार पूछताछ कर चुकी है।

ईडी तेजस्वी, उनके पिता लालू प्रसाद और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ धन शोधन एक्ट (पीएमएलए) के तहत अनियमितताओं की जांच कर रही है।

ये भी देखें : नोटबंदी : एक्शन की तैयारी ! ED की लिस्ट में माया, मीसा समेत कई नाम

सीबीआई ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ पांच जुलाई को भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। यह मामला 2006 का है जब रांची और पुरी में भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के दो होटलों के अनुबंध में कथित अनियमितताएं पाई गई थी। यह ठेका एक निजी कंपनी को दिया गया था। उस वक्त लालू रेल मंत्री थे।

सीबीआई का कहना है कि ठेका सुजाता होटल को दिया गया था। इसके लिए कथित तौर पर पटना में एक भूखंड रिश्वत के तौर पर दिया गया था।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story