×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाक को 'अपने' ने ही दिया झटका, कहा- कुलभूषण जाधव को ईरान से पकड़ा था

aman
By aman
Published on: 24 May 2017 3:05 PM IST
पाक को अपने ने ही दिया झटका, कहा- कुलभूषण जाधव को ईरान से पकड़ा था
X

नई दिल्‍ली: कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्‍तान का एक बड़ा झूठ सामने आया है। मजे की बात तो ये है कि इस बार उसे बेनकाब किसी और ने नहीं बल्कि आईएसआई के ही एक पूर्व अधिकारी ने किया है। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अमजद शोएब ने स्‍वीकार किया है कि 'कुलभूषण जाधव को पाकिस्‍तान से नहीं बल्कि ईरान से पकड़ा गया था। उन्‍हें वहां से ले जाकर बलूचिस्तान में फर्जी गिरफ्तारी दिखाई गर्इ थी।'

ये भी पढ़ें ...कुलभूषण जाधव केस: भारत की बड़ी जीत, ICJ ने अंतिम फैसले तक फांसी पर लगाई रोक

गौरतलब है, कि पाकिस्‍तान ने दावा किया था कि उसके सुरक्षा बलों ने साल 2016 के मार्च महीने में जाधव को बलूचिस्‍तान से गिरफ्तार किया था, जो कथित तौर पर ईरान से वहां आए थे। हालांकि, भारत लगातार कहता रहा है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था। जाधव ईरान में ही नौसेना से रिटायर होने के बाद बिजनेस कर रहे थे।

ये भी पढ़ें ...कुलभूषण जाधव केस में ICJ का फैसला मंजूर नहीं, भारत को करेंगे बेनकाब: पाकिस्तान

आईसीजे में हो सकता है इस बयान का इस्‍तेमाल

भारत अंतरराष्‍ट्रीय अदालत (आईसीजे) की अगली सुनवाई में अमजद शोएब के इस बयान का इस्‍तेमाल कर सकता है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच, भारत ने आईसीजे में जाधव मामले की तेज सुनवाई के लिए अर्जी दी है। इससे पहले, कोर्ट ने मामले की सुनवाई जारी रहने तक पाकिस्‍तान को जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। जाधव को जासूसी के आरोप में एक पाक सैन्‍य अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाई गई है।

ये भी पढ़ें ...कुलभूषण जाधव: साल्वे से डरा पाक, ICJ में वकीलों की नई टीम के साथ उतरेगा

..तो क्या जाधव को पाक के हाथों बेचा गया!

हालांकि, जाधव मामले में भारत के बयान को पाक में जर्मनी के पूर्व राजदूत गुंटर मुलक का समर्थन मिल चुका है। गुंटर मुलक ने कहा था कि जाधव को ईरान से तालिबान ने अगवा कर आईएसआई को बेच दिया था। वहीं पाक पीएम नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने पिछले साल दिसंबर में पाक संसद को बताया था कि जाधव के खिलाफ पुख्ता सबूत मौजूद नहीं हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story