TRENDING TAGS :
फारुक अब्दुल्ला बोले- कश्मीर मुद्दे पर चीन-अमेरिका की लें मदद, BJP ने पूछा- क्या पाक के सामने घुटने टेक दें?
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने कश्मीर की समस्या पर बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार (21 जुलाई) को उन्होंने कहा, कि 'कश्मीर के मुद्दे पर भारत को अमेरिका और चीन की मदद लेनी चाहिए। अब्दुल्ला बोले, 'हम चीन और पाकिस्तान से युद्ध नहीं कर सकते। क्योंकि हमारी तरह उनके पास भी एटम बम हैं। इसलिए इस मुद्दे को बातचीत से ही सुलझाना चाहिए।'
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा, कि 'दोस्तों का इस्तेमाल बातचीत के लिए और मुद्दे का हल निकालने के लिए कीजिए।' अब्दुल्ला बोले, 'कभी-कभी बैल को सींग से पकड़ना पड़ता है, तो कभी ऐसा करना पड़ता है।'
यह निचले स्तर की बात है
फारुक अब्दुल्ला के इस बयान पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह का कहना है, कि 'बीजेपी अब्दुल्ला के बयान की निंदा करती है। जब अब्दुल्ला मुख्यमंत्री थे तो कहते थे, कि पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए। आज ऐसे बयान दे रहे हैं। यह निचले स्तर की बात करते हैं।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
क्या फारुख भूल गए शिमला समझौते को
निर्मल सिंह ने कहा, कि 'क्या फारुख अब्दुल्ला भूल गए हैं कि 1994 का शिमला समझौता भी है। इसके अलावा लाहौर का फैसला है। उसमें कहा गया है कि पाकिस्तान के साथ कैसे भारत को डील करना चाहिए।' निर्मल सिंह बोले, 'खुद फारुक अब्दुल्ला इन सब बातों को किया करते थे, जब वह जम्मू-कश्मीर के सीएम थे लेकिन आज वह बौखलाए हुए हैं।'
'क्या भारत, पाकिस्तान के सामने घुटने टेके?'
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री का कहना है कि 'क्या फारुख यह चाहते हैं कि भारत, पाकिस्तान के सामने घुटने टेके, क्या वह चाहते हैं कि इस प्रकार की बात हो, जो पाक के सपनों को पूरा करने में मदद करे। वो पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं। मैं उन्हें कहूंगा कि माफी मांगे।'