TRENDING TAGS :
FIFA U-17 World Cup का शुभारंभ आज, भारत को सपोर्ट करने आएंगे PM
नई दिल्ली: फीफा अंडर-17 वर्ल्डकप का शुभारंभ आज (06 अक्टूबर) को राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा। देश में फुटबॉल का यह सबसे बड़ा आयोजन है। टूर्नामेंट में मेजबान भारत सहित दुनियाभर की 24 टीमें शिरकत कर रही हैं। 23 दिनों तक चलने वाले अंडर- 17 वर्ल्डकप में इन टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है।
पीएम नरेंद्र मोदी फीफा वर्ल्ड कप में भारत के अमेरिका के खिलाफ होने वाले पहले मैच में टीम को सपोर्ट करते दिखेंगे। उनके साथ फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा की महासचिव फातमा समौरा और फीफा टूर्नामेंटों के प्रमुख जेमी यारजा 6 अक्टूबर को भारत और अमेरिका की अंडर-17 टीमों के बीच खेले जाने वाले अंडर-17 विश्व कप के पहले मैच में मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें ...भारत U-17 फुटबॉल कोच ने टीम को बताया अनुभवहीन, फिर भी जीतेंगे
52 मैच देश के 6 शहरों में खेले जाएंगे
बता दें, कि फीफा अंडर-17 वर्ल्डकप के अंतर्गत कुल 52 मैच देश के 6 शहरों में खेले जाएंगे। नई दिल्ली, नवी मुंबई, गोवा, कोच्चि, गुवाहाटी और कोलकाता मैचों के मेजबानी करेंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारतीय टीम की कप्तानी मणिपुर के अमरजीत सिंह कियाम कर रहे हैं। भारतीय टीम को ग्रुप ए में अमेरिका, कोलंबिया और घाना के साथ रखा गया है।
ये भी पढ़ें ...FIFA : भारत की रैंकिंग में गिरावट, 107वें स्थान पर पहुंचा, टॉप पर कौन ?
कई दिग्गज भी रहेंगे मौजूद
इस एतिहासिक मौके पर भारतीय फुटबॉल जगत के दिग्गज आईएम विजयन, बाईचुंग भूटिया और भारतीय फुटबॉल टीम के वर्तमान कप्तान सुनील छेत्री भी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। इस स्टेडियम की कुल क्षमता 60,000 दर्शकों की है। ऐसा माना जा रहा है कि पहले दिन स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह भरा रहेगा।
ये भी पढ़ें ...फीफा : भारत की अंडर-17 टीम के पहले मैच में मौजूद होंगे PM मोदी !
28 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल
वर्ल्डकप के पहले दिन चार मुकाबले होंगे। ग्रुप ए में कोलंबिया का मुकाबला घाना से तो मेजबान भारत का मुकाबला अमेरिका की टीम से होगा। वहीं, ग्रुप बी में न्यूजीलैंड की टीम का सामना तुर्की से तो पराग्वे का मुकाबला माली से होगा। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 28 अक्टूबर को खेला जाएगा।
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
भारत की 21 सदस्यीय टीम इस प्रकार है
अमरजीत सिंह कियाम (कप्तान), धीरज सिंह, बोरिस सिंह थांगजाम, सुरेश सिंह वांगजाम, कुमनथेम मीतेई, जैकसन सिंह, मोहम्मद शाहजहां, नोंगदंबा नाओरेम, प्रभुशकन सिंह गिल, सनी धालीवाल, अनवर अली, जितेंद्र सिंह, अभिजीत सरकार, रहीम अली, संजीव स्टालिन, हेंड्री एंटोनी, नमित संदीप देशपांडे, अनिकेत अनिल जाधव, कोमल थटाल, लालेंगमाविया, राहुल केनोली प्रवीण।
फीफा अंडर-17 वर्ल्डकप टीमों के ग्रुप इस प्रकार हैं:
ग्रुप A: भारत, अमेरिका, कोलंबिया और घाना।
ग्रुप B: पराग्वे, माली, न्यूजीलैंड और तुर्की।
ग्रुप C: ईरान, गिनी, जर्मनी और कोस्टा रिका।
ग्रुप D: नॉर्थ कोरिया, नाइजर, ब्राजील और स्पेन।
ग्रुप E: होंडुरास, जापान, न्यू कैलिडोनिया और फ्रांस।
ग्रुप F: इराक, मेक्सिको, चिली और इंग्लैंड।