×

'पद्मावती' का खूनी विरोध, नाहरगढ़ किले से लटकी मिली युवक की लाश

राजस्थान में पद्मावती का विरोध खूनी हो गया है। जयपुर स्थित नाहरगढ़ के किले से एक युवक की लाश लटकती मिली है। लाश के पास एक पत्थर पर एक मैसेज भी मिला, जिसमें लिखा गया है कि 'हम सिर्फ पुतले ही नहीं लटकाते। लोग पद्मावती का विरोध कर रहे हैं, हम खुद को खत्म कर रहे हैं।'

priyankajoshi
Published on: 24 Nov 2017 1:13 PM IST
पद्मावती का खूनी विरोध, नाहरगढ़ किले से लटकी मिली युवक की लाश
X

जयपुर: संजय भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में जारी विरोध खूनी हो गया है। जयपुर स्थित नाहरगढ़ के किले से एक युवक की लाश लटकती मिली है। शव के पास एक पत्थर पर कोयले से एक संदेश मिला, जिसमें लिखा गया है कि 'हम सिर्फ पुतले ही नहीं लटकाते। लोग पद्मावती का विरोध कर रहे हैं, हम खुद को खत्म कर रहे हैं।'

करणी सेना के नेता गोविंद सिंह ने बताया कि लोगों में फिल्म 'पद्मावती' को लेकर काफी विरोध है। यह लोगों की भावना को ठेस पहुंचाई जिसके वह खिलाफ है। हालांकि उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके विरोध करें और खुद को सुरक्षित रखें।



शव की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीमें पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्या का शक जताया है। मरने वाले युवक का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है। वह जयपुर का रहने वाला है। उसकी उम्र 22- 23 साल है। उसकी जेब से एक मुंबई ट्रेन का टिकट मिला है।

हाई कोर्ट ने याचिका की खारिज

दिल्ली हाई कोर्ट ने पद्मावती फिल्म पर बैन लगाने वाली याचिका खारिज की। हाईकोर्ट का कहना है कि इस तरह की याचिकाओ को लगाकर आप हिंसा को बढ़ावा दे रहे है। कोर्ट ने कहा कि अभी मामला सेंसर बोर्ड के पास पेंडिंग है। जब इस तरह की याचिका सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है, तो सुनवाई की जरूरत नही है, इसलिए हम इस याचिका को ख़ारिज कर रहे है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story