×

DD INTERVIEW: वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले- रुटीन सरकार चलाने नहीं आए मोदी

Rishi
Published on: 9 Nov 2016 12:14 PM IST
DD INTERVIEW: वित्त मंत्री अरुण जेटली बोले- रुटीन सरकार चलाने नहीं आए मोदी
X

नई दिल्ली: मोदी सरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने के बड़े फैसले के बाद पूरे देश से मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं। इस बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डीडी न्यूज को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, ''नई करेंसी काफी वक्त से गोपनीय तरीक से छप रही थी। पीएम मोदी रुटीन वाली सरकार चलाने नहीं आए हैं। तीन से चार हफ्ते में पूरी करेंसी बदल जाएगी। पुरानी करेंसी जाने के कुछ तकलीफ तो होगी, लेकिन भ्रष्टाचार और काले धन पर लगाम जरूर लगेगी। देश का काला धन इन 500 और 1000 रुपए के नोटों ही रखा हुआ था। ईमानदारी से जीने वाले लोग इस फैसले के काफी खुश हैं। काला धन रखने वाले लोग ही सिर्फ इस फैसले से परेशान हैं। ''

सौ- डीडी न्यूज एक्सक्लूसिव...

और क्या बोले वित्त मंत्री जेटली ?

-नई करेंसी बदलने से बहुत पॉजिटिव असर पड़ने वाला है। इस फैसले से लाइफस्टाइल पूरी तरह से परिवर्तित होगी।

-इस फैसले से लोग ईमानदारी से जीने की कोशिश करेंगे और भ्रष्टाचार में गिरावट आएगी।

-कल रात से जिस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, उन सबका सार सिर्फ एक वाक्य में है कि अब लोगों को खुद के ईमानदार होने पर गर्व हुआ है।

-इस फैसले से परेशान सिर्फ वही लोग हैं, जिन्होंने अपना पैसा ईमानदारी से नहीं कमाया है और काले धन को व्हाइट करने में लगे हुए हैं।

-पिछले कई महीनों से वैकल्पिक करेंसी गोपनीय तरीके से छप रही थी। थोड़ी बहुत परेशानी जरूर आएगी लेकिन सिर्फ दो दिन के लिए।

फैसले से हर राज्य को लाभ मिलेगा: अरुण जेटली

-देश में करीब 85 फीसदी करेंसी 500 और 1000 के नोटों की हो गई थी। छोटी करेंसी तो चलती रहेगी।

-इसमें ब्लैक मनी, ड्रग्स, भ्रष्टाचार और आतंकी फंडिंग का सारा पैसा इस करेंसी में ही छिपा हुआ था।

-लोग कैश की जगह चेक का इस्तेमाल करें। इस फैसले से हर राज्य को लाभ मिलेगा।

-पीएम मोदी के इस फैसले से बैंकिग व्यवस्था मजबूत होगी। इससे आंतक के लिए होने वाली फंडिंग भी रुकेगी।

-राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तर्कों पर आधारित नहीं हैं। बैंकों से बदल सकते हैं 500 और एक हजार के नोट।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story