TRENDING TAGS :
राहुल के सवाल पर वित्त मंत्रालय की सफाई, कहा- दिव्यांगों के उत्पादों पर 5% ही GST लगाया
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेश से छुट्टियां मनाकर भारत लौटते ही केंद्र सरकार पर जीएसटी को लेकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने जीएसटी के कारण विकलांगों पर टैक्स के बोझ की आवाज़ उठाई थी, जिस पर मंगलवार (04 जुलाई) को वित्त मंत्रालय ने सफाई दी।
वित्त मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ जारी कर साफ किया कि दिव्यांगों के काम आने वाले सभी उत्पादों पर ज्यादा टैक्स नहीं लगाया गया है। इन उपकरणों को सिर्फ 5 प्रतिशत वाले स्लैब में रखा गया है। इससे पहले इन्हें 5 से 18 फीसदी के बीच में रखा गया था।
बता दें, कि राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर दिव्यांगों पर टैक्स का बोझ डालने का आरोप लगाया था। साथ ही इस फैसले को वापस लेने की मांग की थी।
वित्त मंत्रालय ने जो सूची जारी की है उनमें कई उपकरण शामिल हैं। जैसे- जिनकी आखों की रोशनी नहीं है उनके लिखने के लिए स्लेट, लिखने-पढ़ने का सामान, कम सुनने वाले लोगों के लिए उपकरण, ऑप्टिकल्स, स्पेशल लोगों के लिए घड़ी आदि जैसी कई चीजों को इसमें शामिल किया गया है।