×

बार-बार नोट बदलने वालों की होगी पहचान, अब उंगली में लगाई जाएगी स्याही

By
Published on: 15 Nov 2016 1:31 PM IST
बार-बार नोट बदलने वालों की होगी पहचान, अब उंगली में लगाई जाएगी स्याही
X
बार-बार नोट बदलने वालों की होगी पहचान, अब ऊंगली में लगाई जाएगी स्याही

नई दिल्लीः अब बैंक से पैसा निकालने वालों की उंगली पर स्याही लगाई जाएगी, जिससे उन लोगों की पहचान हो सके जो पहले से ही बैंक से पैसा निकाल चुके हैं। वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि बार-बार पैसे बदलने आ रहे लोगों की अब पहचान की जाएगी, ताकि उन लोगों को भी पैसे मिल सकें जो अब तक एक बार भी पैसे नहीं निकाल पाए हैं।

दास ने कहा कि ये व्यवस्था मंगलवार से बड़े शहरों में शुरू कर दी जाएगी। इससे उन लोगों के लिए सहूलियत हो जाएगी जो अभी तक एक बार भी पैसा नहीं निकाल पाए हैं। उन्होंने कहा कि नई नोटे रंग छोड़ सकती हैं, इससे घबराएं नहीं।

ये भी पढ़ें... 500 के 9 नोट बदलने बैंक पहुंचीं पीएम मोदी की मां, लाइन में लगकर किया इंतजार

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं, जनता इन अफवाहों पर ध्यान ना दे। सरकार के कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की बात झूठी है।

ये भी पढ़ें... 8 नवंबर के बाद सोना खरीदने वालों पर आयकर विभाग कसेगा शिकंजा, शुरू की जांच



Next Story