×

जेएनयू छात्रनेता उमर खालिद पर फायरिंग, पिस्टल छोड़ फरार हमलावर

Rishi
Published on: 13 Aug 2018 5:43 PM IST
जेएनयू छात्रनेता उमर खालिद पर फायरिंग, पिस्टल छोड़ फरार हमलावर
X

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद पर कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाई, लेकिन खालिद को चोट नहीं आई। यह हमला दोपहर लगभग 2.30 बजे हुआ, जब खालिद एक चाय की दुकान पर था।

पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने कहा बताया, खालिद ने कहा कि किसी ने उन पर हमला किया गया और धक्का दिया।

वर्मा ने कहा, "इसके बाद हमलावर ने खालिद पर फायर करने की कोशिश की। लेकिन, व्यक्ति तत्काल पर फायर नहीं कर सका।"

ये भी देखें :केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खाली पड़े 5,606 पदों पर भर्ती जल्द: एचआरडी मंत्रालय

उन्होंने कहा कि खालिद ने बताया कि लोगों ने हमलावर का पीछा किया जिस पर उसने हवा में फायरिंग की।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से एक पिस्तौल बरामद की गई है।

खालिद कांस्टीट्यूशन क्लब में 'युनाइटेड अगेंस्ट हेट' कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

ये भी देखें :केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सुझाए सीवेज के पानी को बेंचने के फंडे, योगी सरकार तैयार कर रही डीपीआर

जेएनयू परिसर में 9 फरवरी 2006 को एक कविता पाठ के दौरान राष्ट्र विरोधी नारेबाजी के मामले में खालिद व दो अन्य छात्रों कन्हैया कुमार व अनिर्बान भट्टाचार्य को दोषी पाए जाने के बाद जेएनयू ने बीते महीने खालिद को दंड स्वरूप निष्कासित किया था व जुर्माना लगाया था।

आपको बता दें, गत जून में उमर ने माफिया डॉन रवि पुजारी से जान को खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story