TRENDING TAGS :
जेएनयू छात्रनेता उमर खालिद पर फायरिंग, पिस्टल छोड़ फरार हमलावर
नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद पर कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाई, लेकिन खालिद को चोट नहीं आई। यह हमला दोपहर लगभग 2.30 बजे हुआ, जब खालिद एक चाय की दुकान पर था।
पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने कहा बताया, खालिद ने कहा कि किसी ने उन पर हमला किया गया और धक्का दिया।
वर्मा ने कहा, "इसके बाद हमलावर ने खालिद पर फायर करने की कोशिश की। लेकिन, व्यक्ति तत्काल पर फायर नहीं कर सका।"
ये भी देखें :केंद्रीय विश्वविद्यालयों में खाली पड़े 5,606 पदों पर भर्ती जल्द: एचआरडी मंत्रालय
उन्होंने कहा कि खालिद ने बताया कि लोगों ने हमलावर का पीछा किया जिस पर उसने हवा में फायरिंग की।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से एक पिस्तौल बरामद की गई है।
खालिद कांस्टीट्यूशन क्लब में 'युनाइटेड अगेंस्ट हेट' कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
ये भी देखें :केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सुझाए सीवेज के पानी को बेंचने के फंडे, योगी सरकार तैयार कर रही डीपीआर
जेएनयू परिसर में 9 फरवरी 2006 को एक कविता पाठ के दौरान राष्ट्र विरोधी नारेबाजी के मामले में खालिद व दो अन्य छात्रों कन्हैया कुमार व अनिर्बान भट्टाचार्य को दोषी पाए जाने के बाद जेएनयू ने बीते महीने खालिद को दंड स्वरूप निष्कासित किया था व जुर्माना लगाया था।
आपको बता दें, गत जून में उमर ने माफिया डॉन रवि पुजारी से जान को खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी।