TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बेटे की कंपनी के टर्नओवर पर पहली बार अमित शाह ने मुंह खोला

aman
By aman
Published on: 13 Oct 2017 2:37 PM IST
बेटे की कंपनी के टर्नओवर पर पहली बार अमित शाह ने मुंह खोला
X

गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर को लेकर उठ रहे सवालों पर शुक्रवार (13 अक्टूबर) को पहली बार मुंह खोला। अपनी सफाई में शाह ने कहा, कि 'कंपनी में कोई गड़बड़ी नहीं हुई, इसका प्रमाण है।'

100 करोड़ का मानहानि केस

अमित शाह ने गुजरात चुनाव को लेकर आयोजित एक खबरिया चैनल की 'पंचायत' में सवालों के जवाब में साफ-साफ कहा, कि 'जय शाह की कंपनी में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, जिसका प्रमाण है।' उनके द्वारा 100 करोड़ के मानहानि का केस किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पर आजादी के बाद से इतने आरोप लगने के बाद भी कभी उस पार्टी में इतना नैतिक साहस नहीं हुआ कि वो ऐसा केस कर पाती।'

अमित शाह से जब ये पूछा गया, कि आरोप लग रहे हैं कि जय शाह की कंपनी का टर्नओवर 50 हजार से बढ़कर 80.5 करोड़ रुपए हो गया। विपक्ष पूछ रहा है कि ये कैसे हो गया?

ये भी पढ़ें ...जय शाह के बचाव में BJP सरकार के आने से कुछ गलत का अंदेशा

हमने खुद जांच की मांग की है

जवाब में अमित शाह ने कहा, कांग्रेस पर आजादी के बाद से इतने करप्शन के आरोप लगे, लेकिन जय या उसकी कंपनी पर करप्शन का आरोप नहीं है, किसी ने ऐसा आरोप नहीं लगाया है। लेकिन कांग्रेस ने एक भी मानहानि का और सौ करोड़ की मानहानि का केस किया क्या? नहीं किया। उनमें इतनी हिम्मत क्यों नहीं हुई?

उन्होंने कहा, कि 'जय ने आपराधिक मानहानि का केस फाइल किया है। विपक्ष जांच की मांग कर रहा है, जय ने तो स्वयं जांच मांगी है। अब आपके पास जो तथ्य हैं लेकर पहुंच जाइए कोर्ट में। कोर्ट फैसला करेगी। हमने स्वयं जांच को आमंत्रित किया है।'

ये भी पढ़ें ...राहुल ने मोदी से पूछा- जय शाह- ‘जादा’ खा गया, आप चौकीदार थे या भागीदार?

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा अमित शाह ने ...

क्या बोफोर्स की तरह दलाली खायी?

अमित शाह ने कहा, कि 'कंपनी ने एक रुपए का व्यापार सरकार के साथ नहीं किया है। एक रुपए की मदद नहीं ली है, सरकारी जमीन नहीं ली है और न ही बोफोर्स की तरह दलाली खाई है, तो इसमें करप्शन का सवाल ही पैदा नहीं होता।'

शाह ने बताया टर्नओवर का खेल

शाह ने आगे कहा, विपक्ष कहता है कि इतने हजार गुना बढ़ गया है तो ये टर्नओवर होता है। अगर एक करोड़ की कोई कंपनी हो गई तो क्या ये कहा जाएगा कि एक करोड़ गुना टर्नओवर बढ़ गया है। ये शुद्ध रूप से कमोडिटी एक्सचेंज का बिजनेस है जिसमें टर्नओवर ज्यादा होता है और मुनाफा कम होता है।'

ये भी पढ़ें ...‘द वायर’ की रपट ‘दुर्भावनापूर्ण’, मानहानि का मुकदमा करेंगे जय शाह

कैसे हुई मनी लॉन्ड्रिंग बताएं?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया, कि 'जय ने चावल, मक्का आदि का निर्यात किया और धनिया आयात किया। कंपनी का 80 करोड़ का टर्नओवर होने के बाद ही डेढ़ करोड़ का नुकसान हुआ है तो कहां मनी लॉन्ड्रिंग हुई। सारा लेन-देन चेक से हुआ। अमित शाह ने कहा, कि 'कंपनी को लोन नहीं मिला, लेटर ऑफ क्रेडिट मिला है। लेटर ऑफ क्रेडिट इस शर्त पर मिला है कि उसका सौ फीसदी देकर माल उठाना है। बैंक एक पैसा लोन नहीं दे रही है।'

ये भी पढ़ें ...अमित शाह के बेटे जय के खिलाफ आप ने खोला मोर्चा, यूपी में करेगी प्रदर्शन



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story