TRENDING TAGS :
इतिहास में पहली बार सेंसेक्स हुआ 35 हजारी, 17 दिन में 1,000 अंकों की तेजी
मुंबई: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने बुधवार (17 जनवरी) को इतिहास रचा। सेंसेक्स ने पहली बार 35,000 का आंकड़ा पार किया। दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 10,800 के आंकड़े के करीब आ गया।
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 300 का आंकड़ा पार किया। राजकोषीय घाटे को लेकर चिंता कम होने से लिवाली का सिलसिला जारी रहा, जिससे बाजार में तेजी आई।
आखिरकार, बाजार बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स 35,081 पर और निफ्टी 10,788 पर बंद हुआ। सेंसेक्स को 34,000 से 35,000 अंक पर पहुंचने में 17 कारोबारी दिन लगे। बता दें, कि 26 दिसंबर को सेंसेक्स ने 34,000 अंक के स्तर को छुआ था। इस मौके पर बीएसई में जश्न का माहौल था।
Next Story