×

Flipkart के CEO बिन्नी बंसल ने दिया इस्तीफा, दुर्व्यवहार के लगे आरोप

Rishi
Published on: 13 Nov 2018 6:07 PM IST
Flipkart के CEO बिन्नी बंसल ने दिया इस्तीफा, दुर्व्यवहार के लगे आरोप
X

नई दिल्ली : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। फ्लिपकार्ट का वॉलमार्ट ने 6 महीने पहले ही अधिग्रहण किया था।

ये भी देखें : अमेरिका ईरान को तब तक निचोड़ेगा जबतक गुठली न चीखने लगे

ये भी देखें : यहाँ के वोटर बने अखिलेश, माया- राहुल, प्रशासन ने शुरू की जांच

ये भी देखें : नीति आयोग की तीसरी बैठक: 50 हज़ार से ज्यादा आंगनबाड़ियों मिलेगा फोन

वॉलमार्ट ने बयान जारी कर कहा, बिन्नी बंसल ने आज फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ पद से तत्काल इस्तीफे की घोषणा की। बिन्नी कंपनी की सहस्थापना के वक्त से ही अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन हालिया घटनाक्रम को लेकर बिन्नी ने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया।

आपको बता दें, बिन्नी पर व्यक्तिगत दुर्व्यहार का आरोप लगा था। जिसकी जांच चल रही थी। अब बिन्नी का ये फैसला फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट की जांच रिपोर्ट के बाद आया है।

फिलहाल ये सामने नहीं आया कि बिन्नी कंपनी बोर्ड में रहेंगे या नहीं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story