×

FM बिटिया सहित आए कांग्रेस के निशाने पर, मांगा इस्तीफा

Rishi
Published on: 22 Oct 2018 8:08 PM IST
FM बिटिया सहित आए कांग्रेस के निशाने पर, मांगा इस्तीफा
X

नई दिल्ली : कांग्रेस ने 90 हजार करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी और विजय माल्या जैसे धोखेबाजों को देश से भागने की इजाजत देने के लिए सोमवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को बरखास्त करने की मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेटली पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के अंतर्गत अभूतपूर्व 19 हजार बैंक धोखाधड़ी के मामले दर्ज हुए हैं, जो कोई 90 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला है।

ये भी देखें : इन PM के शासन में CBI राजनीतिक बदला लेने का हथियार बन गई : राहुल

उन्होंने कहा, "उनकी देखरेख में कम से कम 23 बैंक धोखेबाज देश को 53 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाकर भारत से भाग गए।"

पायलट ने यहां मीडिया को बताया, "विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अन्य के देश से बाहर सफलतापूर्वक भाग जाने से स्पष्ट होता है कि मोदी सरकार जनता के पैसे की चौकीदार नहीं है, बल्कि एक ट्रैवल एजेंसी है, जो जानबूझकर बैंक धोखेबाजों को धोखेबाजी करने, लूटने और विदेश भागने को आसान बनाती है।"



कांग्रेस ने यह भी सवाल किया कि जेटली की बेटी की लीगल फर्म ने चोकसी की कंपनी से फीस क्यों स्वीकारी, जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के साथ-साथ जांच एजेंसियों को नीरव मोदी और चोकसी की धोखाधड़ी की जानकारी थी।

पार्टी ने कहा, "जेटली की बेटी सोनाली जेटली और दामाद जयेश बख्शी ने दिसंबर 2017 में चोकसी की धोखेबाज कंपनी से रिटेनरशिप स्वीकार की थी। कंपनी से 24 लाख रुपये भी प्राप्त किए थे।"

ये भी देखें : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का 54वां जन्मदिन आज, यहां जानें 7 रोचक बातें

ये भी देखें :अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ ग्रामीणों ने इस कोठी में लगायी थी आग, अब फहरता है तिरंगा

ये भी देखें : अमर शहीद भगत सिंह -देशभक्ति दौड़ती थी जिसके खून में, दिल आजादी के लिए धड़कता था

ये भी देखें : 10 धांसू फैक्ट्स : इस बंदे ने हमें वो चीज दी जो हमारी देशभक्ति को हजार गुना बढ़ा देती है

पायलट ने कहा, "नीरव मोदी और चोकसी दोनों के देश से भागने के बाद यह राशि 20 फरवरी, 2018 को फिर से जमा कराई गई।"

पायलट ने प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री से चुप्पी तोड़ने की मांग करते हुए कहा, "ये वे लोग (मोदी और जेटली) हैं, जिन्होंने धोखेबाजों की औपचारिक रूप से मदद की है, उन्हें कानूनी रूप से सुरक्षित किया और उन्हें बचने व भागने के लिए राजनीतिक सुरक्षा मुहैया कराई।"

स्पष्ट रूप से सांठ-गांठ, मिलीभगत और हित संघर्ष का मामला होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सवाल किया कि क्यों जेटली, उनकी बेटी और दामाद को समन जारी नहीं किया गया या घोटाले की जांच कर रही सीबीआई व अन्य एजेंसियों ने उनसे पूछताछ क्यों नहीं की।

कांग्रेस ने चोकसी व नीरव मोदी के खिलाफ कई प्राथमिकियां और शिकायत होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने का कारण जानने और देश से भगाने में उनकी मदद किसने की, इसके बारे में बताने की मांग की।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story