TRENDING TAGS :
चारा घोटाला: लालू यादव की सजा फिर टली, अब कल 'फैसले का दिन'
रांची: चारा घोटाले मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की सजा पर फैसला शुक्रवार (05 जनवरी) को एक बार फिर टल गया। अब सजा का ऐलान शनिवार को दोपहर दो बजे होगा। सभी दोषियों की सुनवाई के बाद जज शिवपाल सिंह फैसला सुनाएंगे। बता दें, कि इससे लालू की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।
शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में सिर्फ जज ही मौजूद थे। लालू यादव के वकील और सीबीआई के अधिकारी तक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में जाने की इजाजत नहीं थी। मीडिया को भी इस पूरी कार्यवाही से दूर रखा गया। गौरतलब है कि इस्सले पहले भी लालू यादव की सजा पर फैसला टल चुका है।
वकील ने कहा- मिले कम से कम सजा
इससे पहले लालू यादव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई। सजा पर सुनवाई पांच मिनट में ही पूरी हो गई। लालू यादव के वकीलों का कहना था कि उन्हें जिन धाराओं में दोषी करार दिया गया है, उसमें एक साल की सजा का भी प्रावधान है। ऐसे में उन्हें न्यूनतम सजा दी जाए। लालू के वकील ने कोर्ट के सामने लालू की खराब सेहत का हवाला दिया था।
बीमारी का भी दिया हवाला
लालू के वकीलों ने उनकी बीमारी का भी हवाला दिया। लालू के वकील ने कहा, उन्हें किडनी की बीमारी है, वो डायबिटीज के मरीज हैं। उनके दिल का भी ऑपरेशन हो चुका है। इन्हीं आधारों पर वकीलों ने लालू के लिए कम से कम सजा की मांग की है।