×

Fodder scam: लालू लगातार दूसरे दिन सीबीआई अदालत में

Rishi
Published on: 21 July 2017 7:42 PM IST
Fodder scam: लालू लगातार दूसरे दिन सीबीआई अदालत में
X

रांची : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को यहां सीबीआई की एक विशेष अदालत में पेश हुए।

लालू के वकील ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को शनिवार को भी अदालत में पेश होना था, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत पेशी से छूट मिल गई।

ये भी देखें:अपना भारत/न्यूज़ट्रैक Exclusive : महागठबंधन की मियाद बढ़ी, नहीं घटी मुश्किलें

वह शिवपाल सिंह और एस.एस. प्रसाद की सीबीआई की दो अदालतों में पेश हुए जहां गवाहों के बयान दर्ज किए गए।

लालू चारा घोटाले के एक मामले में पहले ही दोषी ठहराए जा चुके हैं, और अक्टूबर 2013 में उन्हें पांच साल कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह इस समय जमानत पर रिहा हैं।

ये भी देखें:कब तक चलेगी बेर केर की सरकार, नितीश के दोनों हाथ में लड्डू, लालू बेहाल

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू डोरंडा (रांची) कोषागार से 49 करोड़ रुपये, चाईबासा से 33.60 करोड़ रुपये और देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकालने से संबंधित चारा घोटाले के तीन मामलों में मुकदमों का सामना कर रहे हैं।

यह घोटाला उस समय का है, जब 1990 के दशक में लालू बिहार सरकार का नेतृत्व कर रहे थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story