×

जागो मोदी : नोटबंदी से नाराज विदेशी सरकारें, उठा सकती हैं कड़े कदम

Rishi
Published on: 8 Dec 2016 6:14 AM IST
जागो मोदी : नोटबंदी से नाराज विदेशी सरकारें, उठा सकती हैं कड़े कदम
X

नई दिल्‍ली : नोटबंदी के बाद मोदी सरकार न सिर्फ देश के अंदर बल्कि बाहर भी संकट में नजर आने लगी है। रूस, यूक्रेन, कजाखिस्तान व पाकिस्तान सहित कई देश दूतावासों के नगद निकासी की लिमिट तय किए जाने से नाराज हैं, और वे भारत सरकार के इस कदम को विएना संधि का उल्लंघन मान रहे हैं। रूस सहित कुछ देश इस तैयारी में हैं कि यदि पीएम मोदी ने इस मामले को सुलझाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया तो वो अपने यहाँ भारतीय दूतावासों में भी लिमिट तय कर देंगे।

यह भी पढ़िए : नोटबंदी पर बोला रूस- इस लिमिट में तो डिनर का बिल भी नहीं भरा जा सकता

157 दूतावासों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन डीन ऑफ डिप्लोमैटिक कोर के फ्रैंक हैंस डैनेनबर्ग कैस्टेलानोज ने कहा कि इस पर निर्णय पीएम मोदी को लेना है और उन्हें हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हफ्ते में 50000 रुपये की निकासी की सीमा हटायी जानी चाहिए।

डॉमिनिक रिपब्लिक के राजदूत फ्रैंक हैंन डैनेनबर्ग कैस्टेलानोस ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि वे समस्या का सामना करना जारी रखते हैं तो कुछ बड़े देश भारतीय राजनयिकों के साथ इसी तरह का व्यवहार करने की सोच सकते हैं।

यह भी पढ़िए : वाराणसीः केजरीवाल ने कहा- 8 लाख करोड़ का नोटबंदी में हुआ है घोटाला

उन्होंने कहा उम्मीद करते हैं कि वित्त मंत्रालय और पीएम हमारी परेशानी को समझेंगे। ईरान, सूडान और क्यूबा सहित कई देशों के नागरिक जो भारत आते हैं उनके पास इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राजदूतों के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि भारत यात्रा पर आए हमारे नागरिकों को कोई भी समस्या न हो।

यह भी पढ़िए : वाराणसीः केजरीवाल ने कहा- 8000 करोड़ लेकर भाग गया विजय माल्या

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और चीफ ऑफ प्रोटोकॉल को भी पत्र लिखकर अपनी चिंता जता दी है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story