TRENDING TAGS :
2018 की शुरुआत में भारत दौरे पर आएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले साल की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भारत जाएंगे।
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले साल की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भारत जाएंगे। मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर बताया कि वह सात मई को राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पोप फ्रांसिस ने 35 नए संत घोषित किए, बहुत खास हैं ये नाम
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को एलिसी पैलेस के हवाले से बताया, "वे इस अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा सम्मेलन को लेकर आशान्वित है, जिसका उद्देश्य सौर ऊर्जा का अधिकाधिक इस्तेमाल करने पर जोर देना, ऊर्जा प्रणालियों को आधुनिक बनाने, ऊर्जा तक सार्वभौमिक पहुंच और आर्थिक विकास की गति बढ़ाने पर है।"
यह भी पढ़ें: ट्रंप की धमकी बेअसर ! ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ईरानी परमाणु समझौते पर कायम
इस अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा सम्मेलन का आयोजन जलवायु परिवर्तन से निपटने और सौर ऊर्जा के इस्तेमाल पर जोर देने से है।
-आईएएनएस