×

नाजियों जैसा मोदी सरकार का है शासन, गोवा की पत्रिका ने छापा आर्टिकल

Gagan D Mishra
Published on: 18 Aug 2017 4:29 PM IST
नाजियों जैसा मोदी सरकार का है शासन, गोवा की पत्रिका ने छापा आर्टिकल
X
नाजियों जैसा मोदी सरकार का है शासन, गोवा की पत्रिका ने छापा आर्टिकल

पणजी: गोवा की एक चर्च द्वारा निकाली जा रही पत्रिका में मोदी सरकार की तुलना नाजी जर्मनी से की है। पत्रिका में प्रकाशित एक आर्टिकल में मोदी की सरकार की नाजियों से तुलना करते हुए कहा गया है कि देश में 'संवैधानिक होलोकास्ट' जैसी स्थिति है।

गोवा के एक वकील डॉ. एफ.ई.नोरोन्हा ने रेनोवाकाओ नाम की पत्रिका में यह लेख लिखा है ।

यह भी पढ़े...राहत की खबर: मोदी सरकार का तोहफा, घुटने का रिप्लेसमेंट हुआ सस्ता

इस प्रदेश के मतदाताओं से पूरे देश में फैली तानाशाही पर लगाम लगाने के लिए सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मतदान करने की अपील भी की गई है।

यह भी पढ़ें...‘न गाली न गोली’ के जरिए PM मोदी का कश्मीरी अलगाववादियों पर अटैक

सूबे के पणजी स्थित चर्च 'बिशप्स हाउस' द्वारा प्रकाशित होने वाली इस पत्रिका के संपादक फादर एलीक्सो मेनेजेस हैं ।

बता दें कि जर्मनी में 1939 में हिटलर के राज में करीब 60 लाख लोगों (यहूदियों) को मौत के घाट उतार दिया गया था, इनमें 15 लाख बच्चे थे।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story