TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मनोहर पर्रिकर बीमार : 14 विधायक ले राजभवन पहुंचे कांग्रेस नेता

Rishi
Published on: 17 Sept 2018 7:08 PM IST
मनोहर पर्रिकर बीमार : 14 विधायक ले राजभवन पहुंचे कांग्रेस नेता
X

पणजी : राज्य की सत्ताधारी बीजेपी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार जहां एक तरफ बीमार सीएम मनोहर पर्रिकर के स्थान पर नया सर्वमान्य नेता तलाश रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस विधायकों ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। नेता विपक्ष चंद्रकांत कवलेकर ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा के कार्यालय में सभी 16 कांग्रेस विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित एक चिट्ठी सौंपी है। चिट्ठी में कहा गया है कि उन्हें नए चुनाव के लिए विधानसभा भंग नहीं करनी चाहिए।

बीते सप्ताह पर्रिकर को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद यह राजनीतिक हलचल तेज हुई है। कांग्रेस ने राज्यपाल से सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का आग्रह किया।

ये भी देखें :पर्रिकर की तबियत ख़राब होने से खतरे में गोवा सरकार, कांग्रेस तलाश रही मौका

कवलेकर ने कहा, "हमने राज्यपाल से आग्रह किया कि राज्य को चुनाव के रास्ते पर नहीं ले जाया जाए। हमने उनसे यह भी आग्रह किया कि न तो राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए और न तो सदन को निलंबित अवस्था में रखा जाए। लोगों ने हमें पांच साल के लिए चुना है..महज 18 महीनों के बाद चुनाव थोपना किसी के लिए अच्छा नहीं है।"

कवलेकर का सरकार बनाने का दावा ऐसे समय में आया है, जब भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अपनी पार्टी के नेताओं व गठबंधन सहयोगियों से पर्रिकर के विकल्प के चयन के लिए राज्य में बैठक कर रहे हैं।

पर्रिकर का बीते कई महीनों से पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा है। पर्रिकर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।

ये भी देखें :जन्मदिन पर ‘प्रधान सेवक’ मोदी को बॉलीवुड से बधाई का तांता

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने राज्यपाल को लिखे एक पत्र में भी विधानसभा को भंग करने के खिलाफ चेताया है और कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए एक मौका देने की मांग की है।

गोवा विधानसभा में कांग्रेस 16 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा के 14 विधायक हैं, और उसे गोवा फारवर्ड के तीन और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन विधायकों और एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक तथा तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

लेकिन, इस नंबर गेम को भाजपा के तीन विधायकों का स्वास्थ्य बिगाड़ रहा है। पर्रिकर कैंसर से गंभीर रूप से पीड़ित हैं, शहरी विकास मंत्री फ्रांसिस डिसूजा वर्तमान में न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं, जबकि बिजली मंत्री पांडुरंग मडकइकर बीते कुछ महीनों से ब्रेनस्ट्रोक से पीड़ित हैं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story