TRENDING TAGS :
Good News: ट्रेन में सफर के दौरान ID के रूप में m-Aadhaar भी होगा मान्य
नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा, कि रेलवे ने ट्रेनों में किसी भी आरक्षित श्रेणी के यात्री के पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड के डिजीटल प्रारूप 'एम-आधार' को भी स्वीकार करने का फैसला किया है। बता दें, कि एम-आधार मोबाइल ऐप है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पेश किया है। इस पर कोई व्यक्ति अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है।
ये भी पढ़ें ...Good News: IRCTC की नई योजना, अब स्टेशनों पर मात्र Re.1 में मिलेगा साफ पानी
हालांकि, इसे उसी मोबाइल नंबर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है, जो आधार से जुड़ा है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, कि 'आधार दिखाने के लिए यात्रियों को ऐप खोलना होगा और अपना पासवर्ड डालना होगा। भारतीय रेल की ट्रेनों में किसी भी आरक्षित श्रेणी के डिब्बे में एम-आधार को यात्री की पहचान के सबूत के तौर पर स्वीकार किया जाएगा।'
ये भी पढ़ें ...Good News: बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गए तो ना लें टेंशन, जानें रेलवे की नई व्यवस्था