TRENDING TAGS :
GOOD NEWS: सरकार ने 72 घंटे के लिए बढ़ाई पुराने नोटों के इस्तेमाल की अवधि
नई दिल्ली: सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट के इस्तेमाल की अवधि 3 दिन और बढ़ा दी है। सरकार ने पुराने फैसले में तब्दीली करते हुए पुराने नोटों के इस्तेमाल पर 72 घंटे के लिए बढ़ा दी गई है। इसका साफ मतलब है कि अब अस्पताल, पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशन सहित अन्य जगहों पर जहां रियायत दी गई है, वहां जारी रहेगी। इसी के साथ नेशनल हाईवे के टोल-फ्री को भी 14 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।
आज खत्म हो रही थी समय सीमा
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि 11 नवंबर को रात 12 बजे तक देशभर के अस्पताल, पेट्रोल पंप, रेलवे, मेट्रो काउंटर आदि पर 500 और 1000 रुपए के नोट स्वीकार किए जाएंगे। जो समय सीमा आज खत्म हो रही थी। लोगों की परेशानी को देखते हुए इन जगहों पर 14 नवंबर रात 12 बजे तक स्वीकार करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है।
Next Story