TRENDING TAGS :
डेरा प्रमुख पर फैसले से पहले पंजाब के सरकारी कार्यालयों में छुट्टी का ऐलान
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में पंचकुला की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के फैसले के एक दिन पहले गुरुवार को पंजाब के सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार के दिन छुट्टी का ऐलान कर दिया गया। सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को दिए एक बयान में इसकी पुष्टि की।
चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में पंचकूला की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के फैसले के एक दिन पहले गुरुवार को पंजाब के सरकारी कार्यालयों में शुक्रवार (25 अगस्त) को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया। सरकार के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को दिए एक बयान में इसकी पुष्टि की।
प्रवक्ता ने कहा कि चंडीगढ़ में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों में एक दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। इस कारण सभी कार्यालय शुक्रवार को बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें ... डेरा प्रमुख पर फैसले से पहले चंडीगढ़ में कर्फ्यू जैसे हालात, इंटरनेट सेवा बंद
पंचकुला में सीबीआई की एक अदालत ने शुक्रवार को डेरा प्रमुख को अदालत में फैसले के दौरान उपस्थित रहने का आदेश दिया है। इस मामले की सुनवाई 2007 से चल रही है।
डेरा प्रमुख गुरमीत के पंजाब और हरियाणा सहित दूसरे राज्यों में लाखों अनुयायी हैं। उन पर उनकी पूर्व महिला अनुयायी ने डेरा शिविर में उससे कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। यह डेरा शिविर हरियाणा के सिरसा के बाहरी इलाके में है।
--आईएएनएस