×

तमिलनाडु में राजनीतिक संकट के बीच राजनाथ से मिले राज्यपाल

Rishi
Published on: 19 Sept 2017 2:40 PM IST
तमिलनाडु में राजनीतिक संकट के बीच राजनाथ से मिले राज्यपाल
X

नई दिल्ली : तमिलनाडु में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल द्वारा 18 विधायकों को बागी अन्नाद्रमुक नेता टी.टी.वी दिनाकरन के प्रति निष्ठा रखने पर दल-बदल विरोधी कानून के आधार अयोग्य घोषित किए जाने के एक दिन बाद राव ने नई दिल्ली में राजनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की।

ये भी देखें:स्थापना दिवस समारोह: इंद्रेश कुमार ने कहा- डिसेबल शब्द की जगह दिव्यांग कर लें

राव सोमवार को दिल्ली पहुंचे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की।

विपक्षी दलों और असंतुष्ट अन्नाद्रमुक विधायकों ने राज्यपाल से तुरंत ही सदन में बहुमत परीक्षण कराने की मांग की है। हालांकि राव ने अभी यह फैसला नहीं लिया है कि मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी को शक्ति परीक्षण के लिए कब कहा जाए।

ये भी देखें:20 सितंबर: मिथुन राशि वालों को मिल सकता है बड़ा सरप्राइज, अन्य के लिए पढ़ें बुधवार राशिफल

राव के मंगलवार दोपहर चेन्नई के लिए लौटने की संभावना है, जहां वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विधानसभा सत्र बुलाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story