×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जीएसटी की दर में कमी का श्रेय कांग्रेस को नहीं : कह रहीं है रक्षामंत्री

Rishi
Published on: 11 Nov 2017 8:17 PM IST
जीएसटी की दर में कमी का श्रेय कांग्रेस को नहीं : कह रहीं है रक्षामंत्री
X

गांधीनगर : रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कांग्रेस द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कमी के लिए श्रेय लिए जाने पर सवाल उठाया और कहा कि 'क्या जीएसटी परिषद उनके अधीन है?' उन्होंने कहा कि पार्टी को पहले कर व्यवस्था पर अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए।

निर्मला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कांग्रेस जीएसटी पर श्रेय लेना चाहती है और वह भी विपक्ष में रहकर, वे यह भी कहना चाहते हैं कि सरकार ने उनके शोर मचाने की वजह से यह कदम उठाया है। उन्हें इस बात पर निर्णय करना चाहिए कि उनका पक्ष क्या है।"

ये भी देखें: जीएसटी : आम जरूरत की 177 चीजें हुई सस्ती, पढ़ें पूरी लिस्ट

रक्षामंत्री ने कहा, "वे कैसे यह दावा कर सकते हैं? क्या जीएसटी परिषद उनके अधीन है?"

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा था कि सरकार ने जीएसटी दर में कमी विपक्षी पार्टी के दबाव में की है।

निर्मला ने कहा कि कांग्रेस नए कर प्रणाली का श्रेय भी लेना चाहती है और इसकी आलोचना भी करना चाहती है।

उन्होंने कहा, "जब यह (जीएसट पर संवैधानिक संशोधन बिल) पास हुआ, तो उन्होंने कहा कि आप हमारे बिल को पास कर रहे हैं। वह श्रेय चाहते थे और प्रधानमंत्री ने बार-बार विपक्ष को इसके लिए शुक्रिया कहा था।"

निर्मला ने कहा, "जीएसटी परिषद बनाया गया और सभी राज्यों के वित्तमंत्री इसके सदस्य बने। वित्तमंत्री अरुण जेटली इसके अध्यक्ष हो सकते हैं, लेकिन इसमें सभी राज्यों की उपस्थिति है और उनके मुद्दे उठाए जाते हैं। अगर कोई असंतुष्ट है तो, हम एक संवेदनशील सरकार होने के नाते बदलाव करते हैं। हम इसे लोगों के लिए करते हैं।"

उन्होंने कहा, "अब वे लोग यह महसूस कर रहे हैं कि सरकार ने सबकुछ कर दिया, विपक्ष की भूमिका अब क्या रह गई। इसलिए वे दोनों तरह की चीजें बोल रहे हैं।"

ये भी देखें: गुजरात चुनाव : पाटीदारों के गांव में राहुल का जोरदार स्वागत, बीजेपी के लिए बजी घंटी

निर्मला ने यह भी सवाल किया कि क्या कांग्रेस दशकों तक जीएसटी लागू न करने के लिए आलोचना झेलने के लिए तैयार है?

उन्होंने कहा, "क्या वे दशकों तक जीएसटी लागू नहीं करने के लिए आलोचना झेलने के लिए तैयार हैं? वर्ष 2004 से 2013 तक, वे राज्य सरकारों को विश्वास में नहीं ले सके। राज्य सरकारों ने केंद्र पर भरोसा नहीं किया।"

निर्मला ने कहा, "वे लोग संसद में बाधा पहुंचाने वाली राजनीति में संलिप्त रहे और लोगों ने उन्हें हर राज्य से नकारना शुरू कर दिया।"

जीएसटी परिषद ने शुक्रवार को 28 प्रतिशत के अधिकतम कर दायरे से 178 वस्तुओं को हटा दिया था। इसके बाद अब केवल 50 उत्पाद ही अधिकतम कर दायरे में रह गए हैं।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story