×

जीएसटी : आम जरूरत की 177 चीजें हुई सस्ती, पढ़ें पूरी लिस्ट

Gagan D Mishra
Published on: 11 Nov 2017 12:58 AM IST
जीएसटी : आम जरूरत की 177 चीजें हुई सस्ती, पढ़ें पूरी लिस्ट
X
GST में छोटे कारोबारियों, उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, हर महीने रिटर्न भरने से छूट

गुवाहाटी: वस्तु एवं सेवा कर परिषद (जीएसटी) ने 177 वस्तुओं पर जीएसटी दर घटाकर 18 फीसदी कर दिया है। पहले इन वस्तुओं को 28 फीसदी के कर दायरे में रखा गया था। वहीं, सभी रेस्तरां जोकि पांच सितारा होटल से बाहर हैं, उन पर कर की दर 5 फीसदी तय कर दी गई है। हालांकि उन्हें इनपुट क्रेडिट का लाभ नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें...गुजरात चुनाव में राहुल GST का करेंगे ब्रह्मास्त्र की तरह इस्तेमाल, करा पहला वार

जीएसटी के 28 फीसदी स्लैब में अब केवल 50 उत्पाद होंगे, जिनमें व्हाइट गुड्स, सीमेंट और पेंट्स, वाहन, हवाई जहाज और मोटरबोट शामिल हैं।

गुवाहाटी में लगातार दो दिन चली जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद सरकार ने 28 फीसदी स्लैब में आने वाली वस्तुओं में अब सिर्फ 50 लग्जरी आइट्म को ही रखा है।

जीएसटी काउंसिल ने शुक्रवार की अहम बैठक में एक बड़ा फैसला करते हुए कहा कि अब सिर्फ 50 वस्तुएं ही जीएसटी की 28 प्रतिशत स्लैब में रहेगी। मौजूदा समय में इसमें सिर्फ 227 वस्तुएं शामिल हैं। इसके अलावा 150 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में संशोधन किया गया है। वहीं काउंसिल ने कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का फैसला किया है। हालांकि इससे सरकार को सालाना 20,000 करोड़ रुपए की राजस्व हानि होने का अनुमान भी जताया गया है।

यह भी पढ़ें...जीएसटी काउंसिल : जनता को राहत देने के लिए सरकार उठाएगी नुकसान

देखिये किन उत्पादों पर घटी जीएसटी दर

आगे की स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट

आगे की स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट

आगे की स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट

आगे की स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट

आगे की स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट

आगे की स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट

आगे की स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story