×

राजस्व सचिव बोले- MRP से अलग नहीं होगा कोई टैक्स, टोल टैक्स-एंट्री टैक्स GST के दायरे में नहीं

aman
By aman
Published on: 4 July 2017 6:54 PM IST
राजस्व सचिव बोले- MRP से अलग नहीं होगा कोई टैक्स, टोल टैक्स-एंट्री टैक्स GST के दायरे में नहीं
X
राजस्व सचिव बोले- MRP से अलग नहीं होगा कोई टैक्स, टोल टैक्स-एंट्री टैक्स GST के दायरे में नहीं

नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद सामान की आपूर्ति और उनकी कीमतों पर नजर रखने के लिए सरकार ने एक कमिटी गठित की है। मंगलवार (04 जुलाई) को राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने जीएसटी से जुड़े कई भ्रमों को दूर किया। उन्होंने बताया, कि 'अब तक दो लाख 2 हजार लोगों ने जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया है।

जीएसटी लागू होने के बाद उत्पादों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अलग वसूली को लेकर अधिया ने कहा, 'जीएसटी लागू होने के बाद रिटेल कीमतों में संशोधन हो सकता है। यदि एमआरपी से अधिक दाम होंगे, तो मैन्युफैक्चरर्स को दो अखबारों में सूचना देनी होगी और पैकेट पर रिवाइज एमआरपी लिखनी होगी।' उन्होंने कहा, 'दाम कम होने पर विज्ञापन देने की जरूरत नहीं है, लेकिन रिवाइज एमआरपी अलग से लिखनी होगी। किसी भी चीज की एमआरपी में सभी टैक्स शामिल होंगे। इसके लिए अलग से किसी तरह के टैक्स की वसूली नहीं की जा सकती।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें और क्या कहा हसमुख अधिया ने ...

15 विभागों के सचिवों की कमिटी गठित

हसमुख अधिया ने कहा, 'जीएसटी के सही क्रियान्वयन पर निगरानी के लिए सरकार ने 15 विभागों के सचिवों की एक कमिटी गठित की है। कुल 175 अधिकारियों को इस काम में लगाया जाएगा। एक अधिकारी के पास 4 से 5 जिलों की जिम्मेदारी होगी।'

टोल टैक्स-एंट्री टैक्स जीएसटी के दायरे में नहीं

राजस्व सचिव ने कहा, 'जीएसटी के बाद कीमतों और आपूर्ति पर सरकार की नजर है।' उन्होंने कहा, कि 'अब तक 22 राज्यों ने चेकपोस्ट खत्म कर दिए हैं। एक महीने के भीतर सभी राज्य इस दिशा में आगे बढ़ेंगे।' अधिया बोले, 'हरियाणा और दिल्ली बॉर्डर जैसी कुछ जगहों पर चेक पोस्ट नहीं हटे हैं, लेकिन यहां पर माल पर टैक्स नहीं लिया जा रहा है, बल्कि गाड़ियों की एंट्री पर टैक्स लिया जा रहा है।' राजस्व सचिव ने स्पष्ट किया कि टोल टैक्स और एंट्री टैक्स जीएसटी के दायरे में नहीं है।

...ऐसे मिल जाता है टैक्स

अधिया ने कहा, कि 'लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि यदि 20 लाख रुपए से कम के टर्नओवर वाले कारोबारियों से जीएसटी नहीं लिया जाएगा, तो फिर सरकार को कमाई कैसी होगी? उन्होंने कहा, 'थोक दुकानदार से खुदरा दुकानदार को सामान बेचने पर ही सरकार को टैक्स मिल जाता है। लेकिन, कंपोजिशन या छूट हासिल करने वाले डीलर को इसकी जरूरत नहीं है।' उन्होंने कहा, 'यदि हम छोटे रिटेलर से टैक्स नहीं ले रहे हैं तो भी वह हमें थोक दुकानदार से सामान बिकने पर ही मिल चुका होता है।'

दूरदर्शन पर चलेगी 6 दिन की जीएसटी क्लास

जीएसटी से जुड़े सवालों के आसानी से जवाब देने के लिए सरकार ने नई व्यवस्था की है। अधिया ने बताया, कि 'दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर 6 दिन जीएसटी पर क्लास चलेगी। यह क्लास 3 दिन हिंदी और तीन दिन अंग्रेजी में होगी। इन क्लासेज की शुरुआत गुरुवार से होगी। गुरुवार और शुक्रवार को शाम 4:30 से 5:30 तक क्लास होगी, जबकि शनिवार को यह क्लास दोपहर 12 बजे होगी। इसके बाद सोमवार, मंगलवार और बुधवार को अंग्रेजी में क्लास होगी।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story