TRENDING TAGS :
भाई वाह! गुजरात चुनाव में BJP ने जादूगरों की टीम उतार दी प्रचार में
गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सभी बड़े नेता पसीना बहा रहे हैं। रणनीतिकार प्रचार के लिए नए तरीकों पर मंथन कर रहे हैं। जुमलों को धार दी जा रही है। जवाबी हमले तैयार किए जा रहे हैं। उनकी टेस्टिंग हो रही है। दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर प्रचार में लगी है। 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। समय काफी कम बचा है लेकिन कहीं कुछ कमी बची है। ऐसे में वोटर्स के बीच बीजेपी का जादू जगाने के लिए पार्टी अब असली जादूगरों का सहारा लेने का मन बना चुकी है।
ये भी देखें:गुजरात चुनाव: BJP को लगा बड़ा झटका, कांजी भाई पटेल ने छोड़ी पार्टी
बीजेपी ने प्रचार के लिए 36 जादूगरों की टीम बनाई है, जो 144 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। वोटर्स को जादू दिखाने से पहले इस टीम ने अहमदाबाद में पार्टी के मीडिया सेंटर में एक प्रजेंटेशन दिया। जिसे काफी सराहा भी गया, अब ये टीम ‘विकास का जादू’ नाम की कैम्पेनिंग करने वाली है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक ‘विकास का जादू’ कैंपन कांग्रेस के ‘विकास पागल हो गया’ कैंपन के जवाब में चलाया जाएगा है।
राज्य की सत्ता पर काबिज होने का सपना पाले कांग्रेस सूबे में ‘विकास पागल हो गया’ कैंपन चला रही है। इस कैंपन में बीजेपी पार्टी, राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर निशानेबाजी हो रही है।
अब देखने वाली बात ये होगी कि ये जादूगर कितना जादू जगा पाते हैं।