×

गुजरात : कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों की लिस्ट, हार्दिक समर्थकों ने काटा बवाल

Rishi
Published on: 20 Nov 2017 11:51 PM IST
गुजरात : कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों की लिस्ट, हार्दिक समर्थकों ने काटा बवाल
X

गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। इनमें पाटीदार अनामत आंदोलन से जुड़े दो नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

कांग्रेस ने 90 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। शक्तिसिंह गोहिल को मांडवी और अर्जुन मोढ़वाडिया पोरबंदर से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीस ने ये लिस्ट जारी की पाटीदार नेताओं ललित बसोया और अमित थुम्मर का नाम भी इस लिस्ट में है।

टिकट वितरण से नाराज कांग्रेस और अनामत आंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं के बीच सूरत में कहासुनी और धक्कामुक्की भी हुई है। समिति का आरोप है कि उम्मीदवार चयन में उनकी कांग्रेस ने सुनी ही नहीं। वहीं हार्दिक पटेल ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है।

182 सदस्यीय विधानसभा के लिए फर्स्ट फेज में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर वोटिंग होनी है।

ये भी देखें: गुजरात : बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 28 उम्मीदवारों का ऐलान

ये रही लिस्ट :



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story