TRENDING TAGS :
मोरबी: PM बोले- इतनी बड़ी पाइपलाइन बिछाई कि कांग्रेसी कार में घूम सकते हैं
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार (29 नवंबर) को चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने मोरबी में पहली जनसभा को संबोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा, 'मोरबी से मेरा पुराना नाता रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी यहां आया था। मोरबी ने हमारा सपना पूरा किया।'
उन्होंने कहा, 'इतिहास गवाह है जब भूकंप आया था तो हमने कितना काम किया। तब आरएसएस कार्यकर्ता ने भी खूब मदद की।' मोदी आगे बोले, हमने विपत्ति को अवसर में बदलना सीखा है।' बता दें, कि गुजरात में पीएम की आज चार रैलियां होनी है। वहीं, राहुल सोमनाथ मंदिर में मत्था टेकने के साथ एक बार फिर अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत करेंगे।
बीजेपी और संघ हमेशा मोरबी के साथ रहे
पीएम मोदी ने कहा, कि 'मैं हमेशा ही मोरबी के सुख-दुख में साथ रहा हूं। बीजेपी और संघ हमेशा मोरबी के साथ रहे हैं।' वहीं पीएम ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, कि 'इंदिरा गांधी मुंह पर रुमाल रखकर मोरबी आईं थीं।'
नर्मदा के पानी को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाया
पीएम आगे बोले, 'मोरबी में हमने पानी की कमी को दूर किया। हमने गुजरात में इतनी मोटी पाइपलाइन बिछाई जिसने नर्मदा के पानी को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाया। पहले 8 हजार हेक्टेयर तक सिंचाई का पानी पहुंचाया।' उन्होंने बताया गुजरात में कृषि उत्पादन 600 करोड़ रुपए का था, जिसे हमने 1,700 करोड़ तक पहुंचाया।
कांग्रेस के नेता कार में बैठकर घूम सकते हैं
पीएम बोले, 'गुजरात में हमने इतनी बड़ी पाइपलाइन बिछवाई है कि कांग्रेस के नेता मारुति कार में बैठकर घूम सकते हैं। हमलोग विकास चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा के लिए करते हैं।'
पहले साथ दिया, अब नाटक कर रहे
पीएम ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, कि कांग्रेस पार्टी ने नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर विरोध किया। मैं गुजरात का बेटा हूं, जो देश का लूटेगा उसे छोड़ूंगा नहीं। जीएसटी की बैठक में कांग्रेस ने साथ दिया, लेकिन बाहर आकर विरोध का नाटक कर रही है।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
मलाई खाने वाले तो बहुत आते हैं
मोदी ने कहा, कि देश में जहां भी आपदा आई है उसके बाद वहां का विस्तार देखना चाहिए। आपदा से निपटने के लिए उन्होंने गुजरात मॉडल का उदाहरण दिया। विरोधियों पर हमलावर होते हुए मोदी ने कहा, कि 'सगा वो है, जो दुख में साथ दे, नहीं तो मलाई खाने वाले तो बहुत आते हैं।'
इस मुकाबले को इस बात से समझा जा सकता है कि जहां दोपहर करीब 1 बजे जब राहुल सोमनाथ मंदिर में दर्शन को आएंगे तो वहीँ, लगभग उसी समय पीएम नरेंद्र मोदी सोमनाथ से कुछ दूरी पर ही एक गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें, कि बुधवार को पीएम मोदी की चार रैलियां मोरबी, प्राची, पालिटाना, नवसारी में हैं। बीजेपी के रणनीतिकारों ने हर रैली की रूपरेखा इस तरह तैयार की है जिससे हर रैली के अंतर्गत 4 से 5 विधानसभा क्षेत्र आ जाएं।