×

राहुल ने PM से पूछा 10वां सवाल- 'कहां गए वनबंधु योजना के 55,000 करोड़'

aman
By aman
Published on: 8 Dec 2017 1:17 PM IST
राहुल ने PM से पूछा 10वां सवाल- कहां गए वनबंधु योजना के 55,000 करोड़
X
राहुल ने PM से पूछा 10वां सवाल- 'कहां गए वनबंधु योजना के 55,000 करोड़'

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के आदिवासियों की बुरी हालत पर जोर देते हुए शुक्रवार (8 दिसंबर) को पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा, कि 'वनबंधु योजना के लिए आवंटित 55,000 करोड़ रुपए कहां गए?' गौरतलब है, कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी से राहुल गांधी रोज एक सवाल पूछ रहे हैं। कांग्रेस की इसी रणनीति के तहत राहुल ने शुक्रवार को 10वां सवाल दागा।



राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'आदिवासी से छीनी जमीन। नहीं दिया जंगल पर अधिकार। अटके पड़े हैं लाखों जमीन के पट्टे। न चले स्कूल न मिला अस्पताल। न बेघर को घर न युवा को रोजगार। पलायन ने दिया आदिवासी समाज को तोड़। मोदीजी, कहां गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़?'

ये भी पढ़ें ...राहुल गांधी का PM मोदी पर वार, कहा- खेती पर ‘गब्बर सिंह’ की मार

बता दें, कि केंद्र सरकार ने साल 2014 में जनजातीय आबादी के विकास और कल्याण के लिए यह योजना शुरू की थी।

राहुल गुजरात में विजय रूपानी के नेतृत्व वाली सरकार से दो-दो हाथ लेते हुए मोदी से हर रोज एक सवाल पूछ रहे हैं। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं।

आईएएनएस

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story