TRENDING TAGS :
राहुल गांधी का PM मोदी पर वार, कहा- खेती पर 'गब्बर सिंह' की मार
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार (7 दिसंबर) को प्रचार थम जाएगा। इसी क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने का सिलसिला जारी रखा है। राहुल ने आज पीएम से अपना 9वां सवाल पूछा। राहुल गांधी ने गुजरात में कर्ज माफी, फसल के दाम, ट्यूबवेल का इंतजाम और फसल बीमा की राशि पर सवाल उठाए हैं।
ये भी पढ़ें ...राहुल ने BJP से कहा- मेरी गलती सुधारने के लिए शुक्रिया, लव यू ऑल’
राहुल ने ये पूछा सवाल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''न की कर्ज़ माफ़ी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि, न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम, खेती पर गब्बर सिंह की मार, छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार, PM साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?'
ये भी पढ़ें ...राहुल ने PM से पूछा छठा सवाल-’22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’
आज कांग्रेस कई जगह करेगी प्रेस कांफ्रेंस
बता दें, कि राहुल पहले भी 8 सवाल पीएम मोदी से किए थे। आज ये उसी क्रम का 9वां सवाल है। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी गुजरात में कई जगह प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी से सवाल पूछेगी। कांग्रेस का बीजेपी पर हमलावर रुख का यह नया तरीका है।