×

गुजरात: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी होते ही बवाल, पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़

aman
By aman
Published on: 27 Nov 2017 8:47 AM IST
गुजरात: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी होते ही बवाल, पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़
X

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर विभिन्न पार्टियों में घमासान बरकरार है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बाद अब कांग्रेस में भी घमासान शुरू हो गया है। पार्टी की ओर से रविवार को 76 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी होते ही कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। ज्ञात हो, कि सोमवार (27 नवंबर) को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल की आखिरी तारीख है।

वैसे, कांग्रेस पार्टी आलाकमान को टिकटों के ऐलान के पहले ही इस हंगामे की उम्मीद थी। यही वजह रही, कि पार्टी ने देर रात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। रविवार रात गुस्साए कार्यकर्ताओं ने गांधीनगर स्थित पार्टी दफ्तर के बाहर जमकर तोड़फोड़ की।

ये भी पढ़ें ...गुजरात : मुसीबत से बचने के लिए कांग्रेस ने की फोन पर उम्मीदवारों की घोषणा

अहमद पटेल को वोट दिया, फिर भी कटा टिकट

बता दें, कि कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में बनासकांठा के दो विधायकों के नाम काटे गए हैं। जबकि, इन दोनों ने ही राज्यसभा चुनाव के दौरान अहमद पटेल को वोट दिया था। इससे पहले अहमद पटेल को वोट देने वाले पार्टी के सभी 43 विधायकों को फिर से टिकट दिए जाने का भरोसा दिया गया था। इस वजह से टिकट कटने पर कार्यकर्ताओं में रोष है।

ये भी पढ़ें ...गुजरात : सरकार बनने से पहले ही राहुल ने दिया 20 लाख युवाओं को रोजगार

पार्टी को अंदेशा

हालांकि, पार्टी को इसका अंदाजा था। इसी वजह से शनिवार को कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी की तरफ से फोन कर अपने 50 उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने को कहा था।





aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story