×

मोदी: अहमद पटेल को CM बनाने के लिए पाक अफसरों के साथ हुई बैठक

aman
By aman
Published on: 10 Dec 2017 9:24 AM GMT
मोदी: अहमद पटेल को CM बनाने के लिए पाक अफसरों के साथ हुई बैठक
X
PM मोदी- अहमद पटेल को CM बनाने के लिए पाक अधिकारियों के साथ हुई थी बैठक

पालनपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (10 दिसंबर) को एक चुनावी सभा में कहा, कि 'गुजरात का अपमान करने और मुझे 'नीच' कहने वाले मणिशंकर अय्यर ने पाक के हाईकमिश्नर से सीक्रेट मुलाकात की थी, जिसमें अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाने की योजना तय की गई।'

मोदी ने कहा, कि 'पाकिस्तान में पूर्व में मिलिट्री-इंटेलिजेंस में ऊंचे पदों पर रहने वाले आखिर क्यों ये लिखते हैं कि हमें अहमद पटेल को सीएम बनवाने में मदद करनी चाहिए। आखिर कांग्रेस वाले चाहते क्या हैं?'

बोलते-बोलते मोदी का गला बैठ गया

गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान एक दिन में तीन से चार रैली कर रहे पीएम मोदी का गला बैठ गया है। उन्होंने कहा, कि 'कांग्रेस सिर्फ उन पर ही नहीं पूरे गुजरात पर हमलावर हो रही है।' मोदी ने शनिवार को महिसागर की रैली में कांग्रेस के एक और नेता के बयानों का जिक्र कर हमला बोला था। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का एक नेता और स्टार कैम्पेनर सलमान निजामी आजाद कश्मीर की मांग कर रहा है। उसने सेना को रेपिस्ट तक कहा। इतना ही नहीं, एक बार कहा कि घर-घर से अफजल निकलेगा।'

'वह कहते हैं कि सेना रेपिस्ट है'

पीएम बोले, 'कांग्रेस पार्टी के नेता सलमान निजामी जो उनके स्टार प्रचारक हैं, वह मूलत: कश्मीर के रहने वाले हैं। वह कहते हैं आजाद कश्मीर चाहिए। वह कहते हैं कि सेना रेपिस्ट है। मां-बहनों का बलात्कार करने वाली है। क्या गुजरात की जनता माफ करेगी? सैनिकों को रेपिस्ट कहने वाला नेता राहुल गांधी के लिए वोट मांग रहा है। क्या ये देश की सेना का अपमान नहीं है। लोग इस सलमान निजामी को कैसे सहन कर सकते हैं?'

...मैं बताता हूं कि मेरी मां कौन है

पीएम मोदी ने कहा था, कि निजामी ने तो यह तक कहा था कि 'घर-घर से अफजल निकलेगा। आतंकी अफजल गुरु को फांसी हुई थी। क्या गुजरात की जनता के घरों में आतंकी पैदा करना चाहते हो? अरे गुजरात का मुसलमान भी ऐसी बात नहीं कहता है। सलमान निजामी पूछा रहा है कि मोदी बताओ, तुम्हारा बाप कौन, तुम्हारी मां कौन है? ऐसी भाषा तो कोई दुश्मन के लिए भी इस्तेमाल नहीं करता है। मैं बताता हूं कि मेरी मां कौन है। भारत माता। जीवनभर इसकी सेवा की। मुझसे पूछते हो मेरा बाप कौन-मां कौन। मुझे नीच कहा गया, क्या आपको ये मंजूर है? गुजरात के बेटे के बारे में कोई ऐसी भाषा बोले तो क्या आप उसे माफ करेंगे?'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story