×

स्मृति ईरानी को बनाया जा सकता है गुजरात का CM, इन नामों पर भी चर्चा

aman
By aman
Published on: 19 Dec 2017 10:45 AM IST
स्मृति ईरानी को बनाया जा सकता है गुजरात का CM, इन नामों पर भी चर्चा
X
स्मृति ईरानी को बनाया जा सकता है गुजरात का CM, इन नामों पर जारी है चर्चा

नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने किला फतह किया है। गुजरात की जीत बीजेपी के लिए कुछ ज्यादा ही महत्व रखती थी। क्योंकि, इस राज्य की जीत-हार को पीएम मोदी की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा था। फ़िलहाल, बीजेपी इसमें सफल रही।

182 विधानसभा सीटों वाले राज्य गुजरात में बीजेपी ने जहां 99 सीटों पर कब्जा किया है, वहीं कांग्रेस पार्टी ने 77 सीटें जीती हैं। गुजरात में जल्द ही बीजेपी नई सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश में बीजेपी की छठी बार सरकार बनेगी।

स्मृति को मिल सकती है कमान

गुजरात में पार्टी की जीत के साथ ही अब मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी इस बार विजय रुपाणी की जगह किसी नए चेहरे को सामने लाने की तैयारी में है। मीडिया समूह 'इंडिया टुडे' की मानें, तो केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को राज्य के नए सीएम के तौर पर पेश किया जा सकता है।

स्मृति पर हाईकमान को पूरा भरोसा

रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति ईरानी के नेतृत्व पर बीजेपी हाईकमान को पूरा भरोसा है। यह एक बड़ी वजह है जो उन्हें सीएम पद के करीब ले जाते दिखती है। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा पार्टी की तरफ से नहीं हुई है। वहीं, स्मृति ईरानी ने इन खबरों से इनकार किया है। उनका कहना है कि वह सीएम पद की उम्मीदवार नहीं हैं।

मंदाविया भी रेस में

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस रेस में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री मनसुख एल मंदाविया का भी नाम रेस में है। सीएम की रेस में मंदाविया बीजेपी की दूसरी पसंद माने जा रहे हैं। बता दें, कि मंदाविया सौराष्ट्र के पाटीदार समाज से आते हैं। इनका नाम इस मायने में भी खास है कि इन्हें किसानों के करीब का नेता माना जाता है।

वजूभाई वाला भी हो सकते हैं

इनके अलावा गुजरात सीएम पद के लिए तीसरा नाम कर्नाटक के वर्तमान राज्यपाल और गुजरात विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष वजूभाई वाला का है। वजूभाई वाला इससे पहले गुजरात कैबिनेट में विभिन्न विभागों को संभाल चुके हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story