TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गुजरात चुनाव में आतंकवाद बम: BJP बोली- ‘कांग्रेस का हाथ-आतंक के साथ’

Gagan D Mishra
Published on: 28 Oct 2017 5:10 PM IST
गुजरात चुनाव में आतंकवाद बम: BJP बोली- ‘कांग्रेस का हाथ-आतंक के साथ’
X

सूरत: गुजरात चुनाव की तारीखे ऐलान होने के बाद अब सियासत और गर्मा चुकी है। और इन चुनावों में राजनीतिक दलों के अलावा आतंकियों की एंट्री हो गयी है। वो भी ऐसी की इसने सूबे की राजनीति में भूचाल ला कर रख दिया है। पहले सीम ने विजय रूपाणी ने गुजरात कांग्रेस के नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार पर गंभीर आरोप लगाए और उसके बाद आरोपों से बौखलाए अहमद पटेल और पूरी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है।

सीएम रुपाणी ने अहमद पटेल पर कई आरोप लगाए। रुपाणी ने कहा था, ‘’सूरत से पकड़े गए दोनों आतंकी भरुच में जिस अस्पताल में काम करते थे, कांग्रेस नेता अहमद पटेल उसके कर्ताधर्ता हैं।

उन्होंने कहा, आतंकियों के पकड़े जाने से दो दिन पहले ही पटेल ने इस्तीफा दिया, इसका क्या संबंध है? आप इस बात को जानते थे या नहीं ये देश को बताया पड़ेगा। रुपाणी ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी जवाब दे कि क्या संबंध है?

रूपाणी की आरोपों के बाद अहमद पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा, बीजेपी के सभी आरोप बेबुनियाद है। ये मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए चुनाव को दिमाग में रखकर इस पर राजनीति न करे। उन्होंने कहा है कि आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

अहमद पटेल के बयान पर बीजेपी का पलटवार

अहमद पटेल पर लगे आरोपों और उनके द्वारा बीजेपी को जवाब दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अभी तक हम कहा करते थे कि 'कांग्रेस का हाथ, भ्रष्टाचार के साथ' लेकिन अब लोग कहेंगे कि 'कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ'।

नकवी ने कहा कि सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल उस अस्पताल से जुड़े थे, जिसमें आतंकी नौकरी करते थे। अहमद पटेल ही भरूच अस्पताल के कर्ता-धर्ता थे।

उन्होंने कहा कि हम राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्रनीति कर रहे हैं। कांग्रेस आतंकियों को संरक्षण देने के मामले में जवाब दे। कांग्रेस मामले में लीपापोती कर रही है। अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी जवाब दें।

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

कांग्रेस ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह गुजरात चुनाव की हार से बचने के लिए 'घृणित प्रयास' के तहत राज्यसभा सांसद अहमद पटेल पर आतंकवादियों से संबंध होने का 'निराधार' आरोप लगा रही है।

सुरजेवाला ने कहा, सरदार पटेल अस्पताल एक चैरिटेबल अस्पताल है, जिसमें 150-200 कर्मचारी काम करते हैं। न ही अहमद पटेल और न ही उनके परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल के ट्रस्टी हैं। वे लोग अस्पताल से होने वाले किसी फायदे से भी नहीं जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगर संदिग्ध आतंकवादी के खिलाफ सबूत है तो एटीएस इसकी जांच करे।

प्रवक्ता ने कहा, गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपनी अक्षमता छुपाने के लिए कांग्रेस नेता अहमद पटेल के खिलाफ साजिश रचने की कोशिश की है और काफी घृणित प्रयास कर उनके खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए हैं।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story