×

BJP गुजरात में अपेक्षित जीत हासिल नहीं कर सकी : शिव सेना

Rishi
Published on: 18 Dec 2017 5:41 PM IST
BJP गुजरात में अपेक्षित जीत हासिल नहीं कर सकी : शिव सेना
X

मुंबई : गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों पर तंज कसते हुए शिव सेना ने सोमवार को कहा कि भाजपा अपेक्षित जीत हासिल नहीं कर सकी है। शिव सेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने मीडिया से कहा, "भाजपा को गुजरात में जीतना ही था..वह राज्य में 22 वर्षो से सत्ता में है। उन्होंने धनबल का इस्तेमाल किया और अभियान के दौरान 14 मुख्यमंत्रियों को भेजा।"

ये भी देखें : गुजरात में BJP फिसलती इससे पहले ही अय्यर की जुबान फिसल गई

राउत ने कहा, "उनकी जीत पहले से तय थी, लेकिन भाजपा को उस तरह से जीत नहीं मिली, जिसकी उसे उम्मीद थी।"

उन्होंने कहा, "देश में माहौल बदल रहा है और सेना कांग्रेस को एक प्रमुख विपक्षी दल के रूप में देखती है।"

उन्होंने आगे कहा, "हम भाजापा और कांग्रेस दोनों को बधाई देते हैं। गुजरात के नतीजे पूरे देश की सोच निर्धारित करेंगे।"

भाजपा 1995 से गुजरात में सत्ता में है और 98 सीटों के साथ उसके चुनाव जीतने की संभावना है। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 92 सीटों की आवश्यकता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story