TRENDING TAGS :
योगी बोले- गुजरात चुनाव ने मनमोहन का मुंह खुलवाया, राहुल को मंदिर...
बनासकांठा: यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत और फिर निकाय चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ पर बीजेपी हाईकमान का भरोसा कुछ ज्यादा ही बढ़ा है। इसी वजह से उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए भेजा गया है। यूपी सीएम फिलहाल गुजरात दौरे पर हैं। यहां वो बनासकांठा स्थित तोताना आश्रम पहुंचे और कुछ वक्त गुजारा।
गुजरात चुनाव के दूसरे दौर के प्रचार के आखिरी दिन योगी आदित्यनाथ के निशाने पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रहे। योगी ने कहा, ‘गुजरात की जनता ने इस चुनाव में दो काम अच्छे कराए। एक, मनमोहन सिंह जी का मुंह खुलवा दिया और दूसरा राहुल गांधी को मंदिर जाना सीखा दिया।'
बता दें, कि अपने दो दिवसीय गुजरात दौर में योगी धुंआधार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। योगी की रैली अरावली, बांसकांठा, पाटण, मेहसाणा और गांधीनगर में है। इसके अलावा वो रोड शो भी करेंगे।