×

गुजरात चुनाव : हार्दिक पटेल के चार नए वीडियो आए सामने

Rishi
Published on: 15 Nov 2017 3:26 PM IST
गुजरात चुनाव : हार्दिक पटेल के चार नए वीडियो आए सामने
X

अहमदाबाद : पाटीदार अमानत आंदोलन से चर्चा में आए युवा नेता हार्दिक पटेल इस समय देश भर में किसी भी हीरो से अधिक डिमांड में हैं। पिछले तीन दिनों से उनकी कथित सीडी रिलीज हो रहीं है। लेकिन आज तो हद ही हो गई। एक साथ चार वीडियो क्लिप रिलीज होने के दावे किए जा रहे हैं। जानिए आज के वीडियोज में क्या आया सामने।

ये भी देखें :हार्दिक संग्राम : CD वाले बाबू का निकला BJP कनेक्शन तो पार्टी ने किया इंकार

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन वीडियो में कथित तौर पर हार्दिक अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहे हैं। उनके साथ एक लड़की भी नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियोज उस दिन के हैं, जिस दिन हार्दिक और उनके साथियों ने आंदोलन में शहीद हुए अपने सहयोगियों के शोक में मुंडन करवाया था।

इसके बाद हार्दिक ने बीजेपी के खिलाफ हमला बोल दिया है। हार्दिक ने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि गुजरात की जनता 22 साल के लड़के की नहीं, 22 साल के हुए विकास की सीडी देखना चाहती है।



आपको बता दें गुजरात में पिछले 22 वर्षों से भाजपा सत्‍ता पर काबिज है।

हमला तो हार्दिक ने जोरदार किया लेकिन जोश में वो अपनी सही उम्र नहीं लिख सके।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story