×

J & K : बड़गाम जिले में आतंकवादियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

By
Published on: 30 Nov 2017 10:58 AM IST
J & K : बड़गाम जिले में आतंकवादियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
X

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बड़गाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पखेरपोरा क्षेत्र के फुतलीपोरा गांव को घेर लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बलों ने जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों को घेरा उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई। मुठभेड़ अब भी जारी है।"

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अफवाह फैलने से रोकने के लिए जिले में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

-आईएएनएस



Next Story