×

'रेपिस्ट बाबा' गुरमीत के परिवार का फैसला, बेटा जसमीत होगा डेरा प्रमुख

aman
By aman
Published on: 31 Aug 2017 10:40 AM IST
रेपिस्ट बाबा गुरमीत के परिवार का फैसला, बेटा जसमीत होगा डेरा प्रमुख
X
पंचकूला: हत्या के दो मामलों में 'बलात्कारी बाबा' के खिलाफ आज फिर सुनवाई

सिरसा: साध्वी बलात्कार केस में 20 साल जेल की सजा दिए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम का वारिस चुनने की कवायद शुरू हो गई है। पहले ये माना जा रहा था कि गुरमीत की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत डेरा प्रमुख होगी, लेकिन दोनों के रिश्तों के कई चेहरे सामने आए। लेकिन, अब परिवार ने तय किया है कि गुरमीत का बेटा जसमीत ही डेरा प्रमुख बनेगा।

ये भी पढ़ें ...गुनाह का हिसाब ! बलात्कारी बाबा को 10-10 साल की सजा, रो पड़ा गुरमीत

गुरमीत के 20 साल के लिए जेल चले जाने के बाद डेरे की जिम्मेदारी किसको दी जाएगी, यह तय करना काफी महत्वपूर्ण है। डेरे के पास करीब 1,100 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। इस मामले को लेकर राम रहीम के पैतृक गांव गुरुसर मोडिया में एक बैठक भी की गई थी, जिसमें राम रहीम के बेटे जसमीत को प्रमुख बनाने को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में केवल राम रहीम के परिवार के लोग ही शामिल हुए थे, जिसमें मां नसीब कौर, पत्नी हरजीत कौर और बेटा जसमीत शामिल थे।

ये भी पढ़ें ...सोने का बेड, सोने का सोफा, जाने और क्या-क्या है सोने का राम रहीम के बेडरूम में

बैठक में गोद ली गई बेटियां शामिल नहीं

बैठक में गुरमीत की गोद ली गई बेटियों को शामिल नहीं किया गया था। जसमीत को डेरा प्रमुख बनाने के लिए उसका परिवार कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राम रहीम की गोद ली गईं बेटी हनीप्रीत को डेरा प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। लेकिन परिवार जसमीत को डेरा प्रमुख बनाना चाहता है।

ये भी पढ़ें ...जज ने कहा राम रहीम जानवरों की तरह पेश आया तो क्यों करें इस पर रहम

मिलने के लिए परिवार ने दिया आवेदन

राम रहीम के परिवार ने उससे मिलने के लिए रोहतक जेल अधिकारियों को आवेदन दिया है। परिवार को राम रहीम से मिलने दिया जाता है तो हो सकता है कि जसमीत का डेरा प्रमुख बनना तय हो। राम रहीम से मंजूरी मिलने के बाद ही जसमीत के प्रमुख बनने पर मुहर लगेगी।

ये भी पढ़ें ...अर्श से फर्श पर: ‘बलात्कारी बाबा’ राम रहीम अब कैदी नंबर 1997

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story