TRENDING TAGS :
BJP ने की नगरवधू के बाद अब औरंगजेब-खिलजी से राहुल की तुलना
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधान सभा चुनाव में जितने धुआंधार से प्रचार कर रहे है उतनी ही बीजेपी भी उनपर धुआंधार विवादित टिप्पणी कर रही है। बीते दिनों बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय ने राहुल को नगर वधु कह दिया तो अब पार्टी के वरिष्ठ नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने अलाउद्दीन खिलजी और औरंगजेब से तुलना कर राजनीति में उबाल ला दिया है।
यह भी पढ़ें...बीजेपी सांसद के विवादित बोल, ‘नगर वधु’ से राहुल गांधी की तुलना
बीजेपी नेता राव ने कहा, 'मुगल शासक औरंगजेब ने अपने शासनकाल में कई मंदिरों को ध्वस्त किया। लेकिन जब आम लोगों ने उसका विरोध किया तब उसने दो-तीन मंदिरों का निर्माण कराने का वादा किया। अलाउद्दीन खिलजी ने भी ऐसा ही किया। अब राहुल गांधी उसी दिशा में जा रहे हैं।'
राव ने अयोध्या मुद्दे के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड द्वारा पेश प्रस्ताव को भी अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस मामले में मौन तोड़कर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस से यह स्पष्ट करने को भी कहा कि वह मुगल शासक बाबर को किस रूप में देखती है, जिसके बारे में माना जाता है कि उसने 16 वीं सदी में अयोध्या में मस्जिद बनवायी।
यह भी पढ़ें...आखिर क्या है इस काले बैग में जो राहुल रखते है हमेसा अपने पास
राव ने कहा कि राहुल गांधी का मंदिर जाना एक ड्रामा है। वह मंदिर जाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि इस चुनाव के मद्देनजर ऐसा करना उनकी मजबूरी बन गयी है। राव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कर्नाटक में टीपू सुलतान जयंती मना रही है और अब वह गुजरात में महमूद गजनवी जयंती मनाने का सपना देख रही है। राव ने कहा कि कांग्रेस का यह सपना कभी साकार नहीं होगा क्योंकि पार्टी कभी चुनाव नहीं जीतेगी।