TRENDING TAGS :
मोहाली से अरेस्ट हुई बाबा की 'राजदार' हनीप्रीत, कल होगी कोर्ट में पेशी
राम रहीम की सबसे करीबी और चहेती मुंहबोली बेटी आखिरकार पुलिस के हाथों लग ही गई। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को हनीप्रीत को मोहाली से अरेस्ट कर लिया।
चंडीगढ़: राम रहीम की सबसे करीबी और चहेती मुंहबोली बेटी आखिरकार पुलिस के हाथों लग ही गई। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को हनीप्रीत को मोहाली से अरेस्ट कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ हनीप्रीत फिलहाल पुलिस की कस्टडी में है। बता दें कि हनीप्रीत 38 दिनों से फरार चल रही थी। वह आखिरी बार बाबा के साथ हेलिकॉप्टर से रोहतक जाते देखी गई थी। उसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं था।
�
पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने हनीप्रीत कि गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि कल उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा ।
दो न्यूज चैनलों को दिए इंटरव्यू में उसने कहा कि पापा के जेल जाने के बाद मैं बिल्कुल अकेली हो गई। बता दें कि हनीप्रीत पर देशद्रोह का मामला दर्ज है। पंचकूला में हुई हिंसा के बाद से पुलिस हनीप्रीत की तलाश कर रही थी।
�
�
Next Story